बेटी व पुत्रवधू ने दिया अर्थी को कंधा व मुखाग्नि

Sohan Lal Jagga Insan sachkahoon

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। सच कहूँ संवाददाता सुरेंद्र जग्गा इन्सां के पिता व बुधरवाली पंडाल समिति के सेवादार सोहन लाल जग्गा इन्सां(Sohan Lal Jagga Insan) बीते दिवस अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करते हुए मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजे।

सचखण्डवासी सोहनलाल इन्सां(Sohan Lal Jagga Insan) 82 वर्ष के थे। सोहन लाल पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। उन्हें इलाज के लिए श्रीगंगानगर ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। मंगलवार को सोहन लाल इन्सां के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार स्थानीय राम बाग में डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार विनती का भजन बोलकर किया गया।

सोहन लाल इन्सां डेरा सच्चा सौदा के साथ जुडे हुए थे और जिंदगी के अधिकांश समय सेवा में ही व्यतीत किया। सोहनलाल इन्सां ने 50 वर्ष तक डेरा सच्चा सौदा में बतौर पंडाल समिति सेवादार के रूप में दरबार में सेवा की। उन्होने अपने पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। ऐसे में डेरे की ओर से शुरू की गई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उनकी अर्थी को उनकी बेटी और पुत्रवधुओं ने कंधा व मुखाग्नि दी। इस मौके पर उनके बेटे सतपाल इंसा परमजीत इंसा कुलदीप जग्गा इन्सां, बनारसी जग्गा इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां सहित नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here