दिपेश इन्सां को वर्ल्ड रिकार्ड्स यूनिवर्सिटी लंदन ने पीएचडी की उपाधि से नवाजा

Dipesh Insan sachkahoon

पूज्य गुरू जी के वचनों को डेढ़ घंटे में 697 ट्वीट कर बनाया था वर्ल्ड रिकार्ड

सच कहूँ/विनोद शर्मा, फतेहाबाद। शहर के प्रतिभाशाली युवा दिपेश वधवा इन्सां(Dipesh Insan) को वर्ल्ड रिकार्ड्स यूनिवर्सिटी लंदन की ओर से पीएचडी यानि डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है। दिपेश वधवा इन्सां मात्र डेढ़ घंटे में डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों एवं मानवता भलाई के कार्यों के 697 ट्वीट कर इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।

दिपेश की इस उपलब्धि से जहां उसके परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं और शहरवासियों ने भी उन्हें बधाई दी है और इसे फतेहाबाद शहर के लिए गर्व का पल बताया है। दिपेश वधवा ने बताया कि उनके द्वारा फरवरी 2021 में बनाए गए रिकार्ड्स को देखते हुए वर्ल्ड रिकार्ड्स यूनिवर्सिटी लंदन द्वारा उन्हें इस डॉक्टरेट की डिग्री के लिए नॉमिनेट किया गया था। इस डिग्री को हासिल करने के लिए उन्होंने अपने रिकार्ड्स की थीसिस सबमिट की थी। रिकार्ड की थीसिस स्वीकृत होने के बाद लंदन यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की डिग्री और मेडल कोविड-10 के चलते कोरियर के माध्यम से भेजा गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here