एक बार फिर छाई शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल बुधनी की छात्राएं

 डेरा के जिम्मेवारों द्वारा छात्रों को सम्मानित कर की गई हौसला अफजाई

 आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती है शिखा जाट

बुधनी (सच कहूूँ एमके शायना)। शाह सतनाम जी गर्ल्स व बॉयज शिक्षण संस्थानों के स्टूडेंट हमेशा हर क्षेत्र में बाजी मार के रखते हैं। फिर चाहे बात पढ़ाई की हो या फिर खेलों की। देश का नाम रोशन करने का जुनून इनके सर पर इस कदर चढ़कर बोलता है कि हर कोई इनके रिजल्ट देख कर दंग रह जाता है। आपको बता दें हाल ही में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल बुधनी का परीक्षा परिणाम आया है। जिसमें बेटियों ने बड़े आंकड़े से मेरिट लेकर यह साबित कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल बुधनी का दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट बड़ा शानदार रहा है। जिसमें 12वीं कक्षा में शिखा जाट ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर सेकंड जिला टॉपर होने का खिताब अपने नाम किया है। वहीं दसवीं कक्षा की छात्रा सेजल दावड़ा ने 97% अंक लेकर दूसरी जिला टॉपर होने का मान हासिल किया है।

अभिभावक और बच्चे बांट रहे हैं एक दूसरे को मिठाइयां

स्कूल प्रधानाचार्या अमनदीप कौर इन्सां ने कहा कि हमारे सभी बच्चों का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है। अभिभावक और बच्चे सभी खुश हैं और एक दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा परिणाम हमारे स्कूल के लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट है। उन्होंने कहा कि पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत से ही यह सब संभव हो रहा है। हमारे स्कूल के अध्यापकों और बच्चों ने बहुत मेहनत की है जिसका परिणाम सबके सामने है। उन्होंने कहा कि हमने आगे की प्लानिंग की है कि जो बच्चे अभी 94 या 97 परसेंट अंक तक परिणाम लेकर आ रहे हैं , हमारी कोशिश है कि उनको हम 100% तक लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल के बच्चे अनुशासन का पूरा पालन करते हैं और पूज्य पिताजी द्वारा बताए गए टिप्सों को फॉलो कर जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा हमें पूरी उम्मीद है कि हर साल की तरह हमारा दसवीं और बारहवीं का परिणाम आगे भी बेहतरीन ही रहेगा। आगे उन्होंने बताया कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल बुदनी में एनईईटी, आईआईटी जेईई की तैयारी भी शुरू करवा दी गई है। जिससे बच्चों का भविष्य और उज्जवल बनेगा।

पूज्य गुरु जी की रहमत से रिजल्ट हमेशा अच्छा आता है: प्रिंसिपल 

दसवीं कक्षा के ज्यादातर बच्चे 80% अंक और 12वीं कक्षा के ज्यादातर बच्चे 70 परसेंट से ज्यादा अंक लेकर आए हैं । प्रिंसिपल अमनदीप कौर इन्सां ने बताया कि हमारे स्कूल का रिजल्ट पूज्य गुरु जी की रहमत से हमेशा अच्छा आता है। इस बार 12वीं कक्षा में 15 बच्चे मेरिट में रहे हैं और बाकी बच्चों के 70% से ज्यादा अंक हैं। वहीं दसवीं कक्षा के 17 बच्चे 80% से ज्यादा अंक लेकर मेरिट में आए हैं और बाकी बच्चों के 80% तक अंक हैं।

जिम्मेवारों द्वारा छात्रों की गई हौसला अफजाई

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल बुधनी की छात्राओं का बेहतरीन रिजल्ट आने पर डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवारों द्वारा बुदनी आश्रम में हुए पावन भंडारे के उपलक्ष में दोनों छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका हौंसला अफजाई व सम्मानित भी किया गया। जिम्मेवारों ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि बेटियां पढ़ाई और खेलों में देश का नाम रोशन कर रही हैं। हम उम्मीद करते हैं कि स्कूल का रिजल्ट आगे भी 100% आएगा।

आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती हैं: शिखा जाट

सच कहूँ संवाददाता से बात करते हुए शिखा जाट ने बताया कि वह अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं और वह आईपीएस आॅफिसर बनना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि मैं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा का अनुसरण करते हुए पढ़ाई के साथ साथ सेवा सिमरन करती रहती हूं। उन्होंने बताया कि सिमरन ने मेरा विल पावर बढ़ाया जिसकी बदौलत आज इतने अच्छे अंक प्राप्त करके मैं जिला की सेकंड टॉपर बनी हूं। उन्होंने बताया कि मैं टेबल टेनिस की प्लेयर भी हूं। यह लोगों की मनगढ़ंत बातें होती हैं कि आप पढ़ाई और खेलों को साथ-साथ मैनेज नहीं कर सकते। उन्होंने बताया की गेम किसी भी छात्र को पूरी एनर्जी देती है और गेम खेलने के बाद पढ़ने में मन भी ज्यादा लगता है। उन्होंने बताया कि मैं गेमों में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हूं। उन्होंने बताया कि यह सब पूज्य गुरु जी की रहमत से ही संभव हो पाया है। मेरी उनके चरणों में विनती है कि मैं आईपीएस आॅफिसर बनकर देश की सेवा करूं और उनका नाम पूरी दुनिया में रोशन करूं। आपको बता दें कि शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन स्कूलों में पढ़े छात्र आज पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं और भारत देश का नाम पूरी दुनिया के कोने कोने में रोशन कर रहे हैं। इन संस्थानों की खास बात यही है कि यहां पढ़े-लिखे बच्चे पूरे चरित्रवान बनते हैं और बुराइयों से दूर रहते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here