पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में चचियां नगरी आश्रम में जमकर नाची साध-संगत

पालमपुर (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में शुभ आगमन पर साध-संगत में खुशी का माहौल है। इस खुशी का इजहार साध-संगत दीप जलाकर, मिठाईयां बांटकर कर रही है। पूज्य गुरू जी ने तड़पती हुई संगत की प्यास बुझाते हुए यूट्यूब पर लाइव आकर साध संगत को अपने दर्शनों से निहाल कर दिया। पूज्य गुरु जी द्वारा लाइव आकर दर्शन देने पर सारी साध-संगत में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के चचियाँ नगरी में स्थित शाह सतनाम जी सचखंड धाम में डेरा अनुयायियों में जश्न देखने को मिला।

साध-संगत ने दीपावली से पहले ही पटाखे और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। हिमाचल प्रदेश के डेरा मैनज्मेंट कमेटी सदस्य 45 मेंबर शीशपाल इन्सां व नरसिंह यादव इन्सांं ने कहा कि आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि पूज्य गुरु जी बरनावा आश्रम आए हैं। साध-संगत जश्न मना रही है। आज उनकी होली और दीवाली है। उन्होंने यह भी बताया की डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई में 142 कार्य पूरे देश भर में चलाए जा रहे हैं जिनको अब गुरुजी के मार्गदर्शन में बढ़ चढ़कर चलाया जाएगा। (Saint Dr MSG)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here