कई गाँवों के सरपंचों के आगे बच्चों ने पूज्य गुरु जी के भजन पर मचाई धूम, सरपंचों ठीखरी पहरा ला देयो

पूज्य गुरु जी का भजन ‘जागो देश दे लोको’ बना जन-जन की आवाज

  • ‘ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान’ कार्यक्रम में ट्रू एजुकेशन ग्लोइंग स्कूल मोड़ी के विद्यार्थियों ने भजन गाकर नशे के प्रति किया जागरूक
  •  आईजी, एसपी सहित कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य जनों ने बच्चों की प्रस्तुति पर तालियां बजाकर बढ़ाया बच्चों का हौसला

सरसा/गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल कुमार)। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का हरेक कदम इंसानियत की भलाई के लिए होता है। लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने हेतु पूज्य गुरु जी द्वारा 9 नवंबर 2022 को गाया गया भजन ‘जागो देश दे लोको-नशा जड़ तों पटणा, जागो दुनिया दे लोको नशा जड़ तों पटणा’ अब जन-जन की आवाज बन चुका है। बृहस्पतिवार को जिले के गांव मट्टदादू स्थित रंधावा पैलेस में पुलिस विभाग द्वारा ‘ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें:–चेहरे के डार्क सर्कल ऐसे हटाएं और रेशम सा निखार पाएं

जिसमें हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य, उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में ट्रू एजुकेशन ग्लोइंग स्कूल मोड़ी (गोरीवाला) के विद्यार्थियों ने ‘जागो देश दे लोको’ भजन पर नृत्य की शानदार प्रस्तुती देकर लोगों को नशा छोड़ने व गांव में नशा रोकने के लिए ठीकरी पहरा लगाने सहित अन्य जरूरी कदम उठाने का सशक्त संदेश दिया। बच्चों की इस प्रस्तुती की पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य व पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन सहित कार्यक्रम में मौजूद हजारों गणमान्य जनों ने तालियां बजाकर प्रशंसा की।

ट्रू एजुकेशन ग्लोइंग स्कूल मोड़ी में बीती 16 दिसंबर को द मेगा एजुकेशनल एंड कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में भी स्कूल के बच्चों ने ‘जागो देश दे लोको’ भजन पर मन को मोहने वाली प्रस्तुती दी थी और कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य जनों को गांव में नशा रोकने के लिए ठीकरी पहरा लगाने का संदेश दिया था। इस कार्यक्रम की लोगों ने काफी प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here