अनाया सिरोही ने 99.57 प्रतिशत अंक हासिल कर किया जूनियर वर्ग टाप

प्राथमिक वर्ग में हिताक्षी तथा नर्सरी वर्ग में कबीर अब्वल

  • सिटी ब्रांच आर के पब्लिक स्कूल में हुआ रिजल्ट वितरित

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज) आर के पब्लिक स्कूल सिटी ब्रांच में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। (Bulandshahr) घोषित परिणामों के अनुसार जूनियर वर्ग में अनाया सिरोही पुत्री अमरदीप सिरोही ने 99.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने वर्ग और विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया।
हिताक्षी सैनी पुत्री सोनू सैनी ने प्राथमिक वर्ग में 99.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नर्सरी वर्ग में कबीर पुत्र अनवर ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल कर वर्ग टाप किया।
कक्षा पांच में कार्तिक प्रथम, हर्ष द्वितीय तथा देव तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा छह में अनाया प्रथम, फबी द्वितीय तथा अभिजीत तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा सात में अयान खान प्रथम, अयान सैफी द्वितीय तथा स्पर्श शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा आठ में मयंक प्रथम तानिया द्वितीय तथा पीहू तृतीय स्थान पर रहे।

समारोह का शुभारंभ प्रबंधक मोहम्मद अली ने सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। (Aurangabad) अपने संबोधन में उन्होंने मेधावी बच्चों को बधाई देते हुए सभी से और अधिक मेहनत कर उच्च सफलता हासिल करने का आवाहन किया। इस अवसर पर निरंजन लाल शर्मा सलीम अंसारी वकील सैफी बबीता रानी महजरीन शीलू गौतम रामपाल लोधी राजीव अमित कुंवरपाल त्रिलोक चंद बबली देवी नैना भारद्वाज रश्मि वर्मा रूकसार तसलीम संगीता अनम अंजू कविता भावना मानसी पूजा आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here