खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: ठाकुर जी की रसोई एवं युवा शक्ति क्लब के संयुक्त सौजन्य से लाला जय नारायण धर्मशाला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। वेणु आई हॉस्पिटल, दिल्ली की टीम द्वारा 136 मरीजों की आँखों की जाँच की गई, जिनमें से 5 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु दिल्ली भेजा गया। अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली की विशेषज्ञ टीम द्वारा जनरल फिजिशियन सेवाएं प्रदान की गईं।
न्यूरोथैरेपी विशेषज्ञ राजू कोच द्वारा 30 मरीजों का उपचार कर उन्हें दर्द व अन्य समस्याओं से राहत दी गई। इस मौके पर धर्मपाल गर्ग, पवन सिंगला, अमित सिंगला, नीरज गुप्ता, पंकज गुप्ता, पुष्पेश गर्ग, हंसराज अरोड़ा, धम्मल फौजी, अमीचंद फौजी, बिजेंद्र जांगड़ा, धर्मेंद्र हलवाई, पीयूष आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Haryana: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हरियाणा की सभी बहनों को सरकार ने एक विशेष सौगात दी















