तेज रफ्तार कार ने एक गडरिये तथा 29 भेड़ों को रौंदा

A high speed car drove a shepherd and crushed 29 sheep

सरसा (सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा-राजस्थान की सरहद पर गांव जनानियां के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार ने तीन गड़रियों और भेंडों को रौंद दिया। जिससे एक गडरिये की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। इस हादसे में 29 भेड़ें मारी गई । कार की तलाशी लेने पर उसमें से 430 पव्वे शराब बरामद हुई है। गोगामेड़ी थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने व आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जांच अधिकारी ने बताया कि इस कार चालक ने इस घटना को अजांम देने के बाद इसी मार्ग पर दो मोटरसाकिल को भी टक्कर मार दी, जिससे उन पर सवार चार लोग घायल हो गये। उन्हें सरसा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है। गाड़ी के नंबरों के आधार पर चालक की पहचान फेफाना गांव के रहने वाले के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उसमें से 430 पव्वे देशी शराब मार्का राजस्थान बरामद हुई है। जिससे संभावना जताई जा रही है कि उपरोक्त कार किसी मादक तस्कर की है। गांववासियों के सहयोग से मृत भेड़ों को दफना दिया गया है। मृतक महेंद्र के भाई सुमेर सिंह की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ आबकारी व लापरवाही से कार चलाने की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।