399 रुपये में मिलेगा 10 लाख का दुर्घटना बीमा

Insurance Policy
सरकार की स्कीम लोगों के लिए होगी फायदेमंद साबित: डाक उप अधीक्षक देवेंद्र रंगा

सरकार की स्कीम लोगों के लिए होगी फायदेमंद साबित: डाक उप अधीक्षक देवेंद्र रंगा

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। देश भर के लोगों के लिए सरकार ने डाक विभाग (Postal Department) के जरिये नई स्किम लागू की है। इस स्कीम के तहत 399 रुपये देने पर डाक विभाग दुर्घटना बीमा करेगा। इस बीमे के तहत किसी की दुर्घटना में मौत होने पर उसके परिजनों को 10 लाख रुपये सरकार देगी। गंभीर घायल होने पर भी कुछ भुगतान सरकार करेगी। भारत सरकार ने लोगों के लिए नई स्कीम बीमा के माध्यम से निकाली है। डाक घर में बचत कर रहे लोगों को 399 रुपये में बीमा लेना होगा। Insurance Policy

इस बीमा के अंतर्गत राशि के भुगतान के बाद उसे एक साल तक दुर्घटना होने पर 10 लाख रुपये मिलेगा। गंभीर घायल होने पर 60 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। अगर किसी मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया गया तो उसे 25 हजार रुपये व्हीकल के दिए जाएंगे। भिवानी डाक विभाग के अतिरिक्त अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने ये स्किम लागू की है। उन्होंने बताया कि 399 रुपये में यह स्कीम शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सरकार की ये स्कीम लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, जहां मामूली सी कीमत में बड़ा बीमा सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– गोल्ड मेडल जीतकर भूमित ने किया गोवा में होने वाले नेशनल खेलों में क्वालीफाई