पानीपत के सनौली रोड पर गड्ढ़ों के कारण हो रहे हादसे, दो राज्यों को जोड़ने वाली सड़क बदहाली का ‘शिकार’

Sanouli-Road

 बरसात के दौरान जलभराव होने से होती है ज्यादा परेशानी

सच कहूँ/सन्नी कथूरिया
पानीपत। दो प्रदेशों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पिछले काफी सालों से विकास का इंतजार कर रही है। शहर के सनौली रोड जोकि सबसे व्यस्त रहने वाला रोड है और यह रोड सीधा हरिद्वार जाता है और दो प्रदेशों को मिलाने का काम भी करता है। इस तरह के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हुआ पड़ा है। इस सड़क को फोरलेन किया जाना है, लेकिन गड्ढ़ों को ही नहीं भरा जा रहा।

सबसे ज्यादा मुसीबत की बात है कि यहां गड्ढ़ों के साथ बारिश का पानी भी भरा हुआ है। दुकानदारों के काम धंधे पूरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं।रही है। सबसे अधिक अस्पताल और दुकानें भी इसी रोड के किनारे हैं। यह रास्ता उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश दो बड़े राज्यों की ओर जाता है। फिर भी हालात काफी खराब हो चुके हैं। इस सड़क के दोनों ओर कई कॉलोनियां जलगांव बसते हैं लाखों लोग रोजाना इस सड़क से गुजरते हैं फिर भी सरकार का इस सड़क की ओर ध्यान नहीं जा रहा

सनौली रोड पर ये हैं गंभीर समस्याएं

  • पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है इसके कारण सड़क टूट चुकी है।
  • बारिश रुकने के कई दिनों तक जलभराव रहता है।
  •  इस मार्ग पर बनाए गए स्ट्राम वाटर सिस्टम जाम हुए पड़े हैं, जिसके कारण पानी निकासी नहीं हो पाती।
  •  मार्ग पर बबैल नाके के पास बना डिवाइडर भी टूटा हुआ है। इसके कारण नाले की तरफ आने वालों के हादसे होते रहते हैं।
  •  रात के समय इस मार्ग पर चल पाना काफी मुश्किल काम है। यहां काफी हादसे हो चुके।

सनौली रोड के हालात काफी खराब हो चुके हैं। यहां इतने गहरे गड्ढ़े हो चुके हैं कि आए दिन हादसे होते रहते है। थोड़ी सी बारिश में ही रोड में पानी भर जाता है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो शहर में धरना व प्रदर्शन किया जाएगा।
सुनील चावला, शॉप एंड वेल्फेयर एसो. प्रधान।

सोनोली रोड के हालात इस कदर बेकार हो चुके हैं कि यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी डर लगा रहता है कि कही गड्ढ़े में ना गिर जाए। सड़क पर पानी भरा रहने से कामकाज भी ठप हो चुका है। सरकार व प्रशासन को इस ओर जल्द ध्यान देना चाहिए।
-गौरव शर्मा, श्री मार्बल हाउस।

सड़क के हालात इतने खराब है कि हमें हर समय भय बना रहता है कि कोई बड़ा हादसा ना हो जाए क्योंकि इस रोड पर बहुत सारे अस्पताल भी हैं और यह सड़क हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने का काम करती है। रोजाना बड़ी संख्या में गाड़ियां यहां से गुजरती है।
-हरिश सलूजा, दुकानदार।

सनौली रोड पर गड्ढ़े होने के कारण वाहन गड्ढ़ों में बुरी तरह फंस जाते हैं और खराब हो जाते हैं। सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इस सड़क से निकलने में ही दो घंटे से ज्यादा समय लग जाता है।
-बलविंदर वधवा, दुकानदार

सनौली रोड, चौटाला रोड तथा जीटी रोड़ सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और निकासी के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि बारिश के पानी से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार करे और जलभराव वाले क्षेत्रों में निकासी के और भी पुख्ता प्रबंध किए जाए।
-उपायुक्त, सुशील सारवान

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।