रिसने वाली जहरीली गैस कौन सी और कहां से निकली, पुलिस प्रशासन असमंजस में

Gas Leak

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार धुंआ गटर से निकलते देखा गया। (Gas Leak) प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बारिश के कारण गटर चोक हो गया था इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि गैस रिसाव गटर से हुआ होगा। उधर पुलिस और प्रशासन अभी भी असमंजस की स्थिति में है कि गैस रिसाव कहां से हुआ है। इस संबंध में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने बताया कि अभी यह बताना मुमकिन नहीं है कि लीक होने वाली गैस कौन सी थी, गैस की बदबू अभी भी क्षेत्र के कुछ हिस्से में फैली हुई है।

यह भी पढ़ें:– Ludhiana: लुधियाना गैस रिसाव पर आई बड़ी अपडेट

वहीं दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि गैस रिसाव से मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं, 4 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। (Gas Leak) हादसे में मरने वालों के ब्लड की सैंपलिंग की जा रही है और एनडीआरएफ गैस की सैंपलिंग कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार इस रिसाव में मरने वालों के फेफड़ों पर नहीं बल्कि उनके दिमाग पर असर हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।