पुलिस के नाम पर ठगी करने का आरोपी काबू

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस ने लुधियाना के फोकल प्वाइंट से पुलिस के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास चौहान के तौर पर हुई है। एसीपी जसवीर सिंह गिल ने शनिवार को बताया कि फोकल प्वाइंट के निवासी मंगलदास और पत्नी रुबी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि कुछ दिन पहले थाना फोकल प्वाइंट की ओर से उनके पुत्र साहिल को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें:– विज के जनता दरबार में उमड़े लोग, सुनाया दुखड़ा

लेकिन बाद में उसको छोड़ दिया गया। वह जब पुलिस स्टेशन के बाहर निकले तो उनको विकास नामक शख्स मिला और उसने कहा कि उनके पुत्र के विरुद्ध पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की जानी है अगर वह उसे बचाना चाहते हैं तो वह मामला रफा-दफा करवा देगा। उसने 16000 रिश्वत की मांग की। माता-पिता ने अपने पुत्र को बचाने के लिए 8000 रुपए रिश्वत दे दी और बाकी के पैसे बाद में देने वादा किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 6000 रुपए रिश्वत के पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।