2000 Rupee Note: 2000 नोट के बाद 500 के नोट भी होंगे बंद? सरकार ने दिया ये जवाब

2000 Rupee Note
2000 Rupee Note: 2000 नोट के बाद 500 के नोट भी होंगे बंद? सरकार ने दिया ये जवाब

2000 Rupees Demonetisation: 2000 नोट के बाद 500 (500 rupee note) के नोट भी होंगे बंद, सरकार ने दिया ये जवाब आरबीआई ने 19 मई 2023 को दो हजार रुपये के नोटों को सकुर्लेशन से बाहर करने की घोषणा की थी। हालांकि बैंक ने इन नोटों को सितंबर तक लीगल टेंडर बने रहने की बात कही है। ऐसे में दो हजार रुपये के नोट बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख करीब आ रही है। दो हजार रुपये के नोट के लीगल टेंडर से बाहर होने के बाद से ही 500 रुपये के नोट को लेकर सोशल मीडिया पर आंशका जताई जा रही है।

2000 Rupee Note
2000 Rupee Note: 2000 नोट के बाद 500 के नोट भी होंगे बंद? सरकार ने दिया ये जवाब

2000 रुपये के नए नोट बंद होने के बाद लोगों के मन में यह डर बना हुआ है कि सरकार 500 के नोटों को भी चलन से बाहर कर सकती है। अब सरकार की ओर से इस पर प्रतिक्रिया दी गई है। वहीं सरकार ने 1000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की योजना पर भी स्पष्टीकरण दिया है। 2000 Rupee Note

गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र में 500 रुपये के बंद हो जाने की खबरों पर वित्त मंत्रालय से सवाल पूछा गया। इसके साथ ही एक हजार रुपये के नोटों को दोबारा शुरू करने के बारे में भी सवाल पूछा गया। इस इस सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उन सभी खबरों का खंडन किया जिसमें ये दावा किया जा रहा कि सरकार ने पांच सौ रुपये के नोट को बंद करके एक हजार रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने जा रही है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इन सभी खबरों को गलत बताते हुए बताया है सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है। 2000 Rupee Note

500 Rupees Note: 500 रुपये का नोट होगा बंद? 1000 का नोट फिर से आएगा! सरकार ने बताई योजना