2000 Note Exchange: आखिर खुल ही गई 2000 के नोटों की पोल!

2000 Note Exchange
2000 Note Exchange: आखिर खुल ही गई 2000 के नोटों की पोल!

मुम्बई। 2000 Note Exchange: भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते मई के माह में 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। साथ ही इन्हें बदलने या बैंक में जमा करने के लिए वक्त भी दिया गया था। इसके बाद लोगों ने बैंकों में नोट जमा करना शुरू कर दिया। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 2000 रुपये के ज्यादातर नोट अब बैंकों में वापस आ गए हैं। बाजार में जारी कुल नोटों में से 88 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। खास बात यह है कि 2000 रुपये के नोट आम आदमी की बजाय कारोबारियों के थे। इसलिए 2000 रुपये के ज्यादातर नोट कारोबारियों द्वारा जमा और बदले जाते हैं। 2000 Note Exchange

इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) में 3,589 करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट जमा या बदले गए हैं। आईओबी के एमडी और सीईओ अजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पास 40 फीसदी नोट बिजनेस से आए हैं। इसमें छोटे व्यापारियों की हिस्सेदारी अधिक है। इसी तरह यूको बैंक ने कहा है कि उसे 31 जुलाई तक 3,471 करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट मिले हैं। बैंक के एमडी और सीईओ अश्विनी कुमार ने कहा, “हमें आम आदमी से 2,000 रुपये के 42 फीसदी नोट मिले हैं, जबकि 58 फीसदी व्यापारियों ने जमा कर दिए हैं या बदले हैं।

Elaichi Benefits: डायबिटीज से लेकर हाई बीपी तक… इन 7 गंभीर बीमारियों में रामबाण है किचन का ये मसाला