Coffee Side Effects: क्या आप भी है कॉफी के शौकिन? तो हो जाएं सावधान, करना पड़ सकता है इन दिक्कतों का सामना

Coffee Side Effects
Coffee Side Effects: कॉफी पीने के शौकीन हो जाएं सावधान, जान लें ज्यादा पीने के है ये भारी नुकसान

Excessive Coffee Side Effects: आज के इस दौर में कॉफी हर किसी की लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन चुकी है, इंस्टेंट एनर्जी देने के लिए कॉफी एक बहुत ही अच्छा आॅप्शन माना जाता है, दरअसल ये ऊर्जा के साथ-साथ स्फूर्ति भी महसूस करवाती हैं। थकान, प्रेशर और जरूरत से ज्यादा कामकाज के कारण आजकल लोग हर घंटे बाद कॉफी पीने लगते हैं। वहीं अगर सेहत की बात की जाए तो कॉफी सेहत के लिए अच्छी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा सेवन करने पर कॉफी शरीर को कई तरह के नुकसान भी पहुंचा सकती हैं, तो चलिए जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा कॉफी पीने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

Bad Cholesterol: बैड़ कोलेस्ट्रॉल को शरीर से बहार निकाल सकते है ये 5 हरे पत्ते, जानें सेवन करने का तरीका

ज्यादा कॉफी पीने से होने वाले नुकसान:- Coffee Side Effects

ब्लड़ प्रेशर की दिक्कत:- जिन लोगों को हाई ब्लड़ प्रेशर की शिकायत हैं, उनके लिए ज्यादा कॉफी पीना खतरनाक साबित हो सकता हैं, ये ब्लड़ प्रेशर बढ़ाने का काम कर सकती हैं, इतना ही नहीं ये दिल के लिए भी खतरनाक हो सकती हैं।

पेट के लिए है नुकशानदायक:- भले ही कॉफी एनर्जी देती हो लेकिन इसका ज्यादा सेवन करने से पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं, ज्यादा कॉफी के सेवन से पेट में गैस्ट्रिक हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती हैं, जिससे गैस, एसिडिटी, डायरिया आदि की दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।

Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेना हुआ आसान? ऐसे करें आवेदन!

नींद कम आने की दिक्कत:- जो लोग नींद की कमी से परेशान रहते हैं, उन्हें भी ज्यादा कॉफी नहीं पीना चाहिए, दरअसल कॉफी में कैफीन होता है, जो नींद कम करता हैं, और अगर ऐसे में आप पहले ही अनिद्रा से जूझ रहे हैं तो इससे और ज्यादा बुरा असर पड़ सकता हैं। इसलिए जिसे कम नींद की दिक्कत है उसे ज्यादा कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए।

किस वक्त नहीं करना चाहिए कॉफी का सेवन:- अगर आपको थकावट है या फिर नींद की जरूरत है तो रात के वक्त कॉफी बिल्कुल नहीं पीनी चाहिए, क्योंकि इसमें मौजूद कैफीन आपकी नींद और पाचन तंत्र दोनों को खराब कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here