एक दिन में कोरोना के करीब 70 हजार नये मामले, 63 हजार से अधिक हुए स्वस्थ

New Cases of Corona

नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और एक दिन में करीब 70 हजार नये मामले सामने आये हैं हालांकि राहत की बात यह भी रही कि इसी अवधि में 63 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 69,878 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 29,75,701 हो गया। इसी दौरान 63,631 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 22,22,577 हो गयी है। सक्रिय मामलों में 5302 की वृद्धि हुई है और इसकी संख्या 6,97,330 हो गयी है।

Corona rules should not be discriminated against

देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 945 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 55,794 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 23.43 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 74.69 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.87 प्रतिशत है।कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2073 बढ़कर 1,64,879 हो गयी तथा 339 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21,698 हो गया। इस दौरान 11,7493 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,70,873 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 625 बढ़ने से सक्रिय मामले 87,803 हो गये। राज्य में अब तक 3092 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8827 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,44,045 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 917 बढ़ी है और यहां अब 83,082 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 93 बढ़कर 4522 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,76,942 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 130 बढ़कर 53,413 हो गये हैं तथा 6340 लोगाें की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।