जींद की मृत महिला के खाते से 46 लाख निकले, हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज

Hisar News
Hisar News: हिसार में छात्र के हत्यारे को उम्र कैद की सज़ा सुनाई

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्टेट बैंक आफ इंडिया की पिल्लूखेड़ा शाखा में तैनात दो कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा करके एक महिला के खाते से 46 लाख 30 हजार 100 रुपये निकालने का मामला सामने आया था। जिस महिला के खाते से राशि निकाली गई है उसकी मौत लगभग दस साल पहले हो चुकी है।

पहले तो आरोपित कर्मचारियों ने सफीदों शाखा से महिला का खाते को पिल्लूखेड़ा ब्रांच में ट्रांसफर किया और उसके बाद फर्जी हस्ताक्षर करके महिला के खाते से अलग-अलग तिथि में 46 लाख 30 हजार 100 रुपये की राशि निकाल ली। वहीं पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि जब बाड़ ही फसल को खाना शुरू कर दे तो कुछ नहीं बचाया जा सकता। इस टिप्पणी के साथ ही आरोपी की जमानत अर्जी रद्द कर दी गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।