यूपी: बांग्लादेश का संद‍िग्ध आतंकी गिरफ्तार

Bangladeshi, Terrorist, Arrested, UP, ATS

लखनऊ। आतंकवाद के खिलाफ यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एटीएस ने रव‍िवार काे मुजफ्फरनगर से संद‍िग्ध आतंकी अब्दुल्ला को अरेस्ट क‍िया। एटीएस के एडिशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव की अगुआई में ये कार्रवाई की गई। बांग्लादेश का रहने वाला अब्दुल्ला प‍िछले 6 साल से देवबंद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जैसे ज‍िलों में ज्यादा एक्टिव था। हत्थे चढ़ा शख्स आतंकियों को फर्जी पहचान संबंधी दस्तावेज मुहैया करवाता था।

एटीएस के हत्थे चढ़े आतंकी का नाम अब्दुल्ला है। अब्दुल्ला बांग्लादेश के आतंकी संगठन ‘अंसारउल्लाह बांग्ला’ से जुड़ा हुआ है। अब्दुल्ला 2011 से मुजफ्फरनगर में रह रहा था। वह आतंकियों के पहचान संबंधी फर्जी दस्तावेज बनवाकर उन्हें मुहैया करवाता था।

बनाता था आतंकियों के फर्जी आईडी से पासपोर्ट

आरंभिक पूछताछ में बताया कि वह देवबंद में रहकर बंग्लादेश के आतंकियों के लिए फर्जी आईडी से पासपोर्ट बनवाता था। इसमें बांग्लदेश निवासी फैजान सहयोग करता है, जो इन दिनों देवबंद में ही रह कर आतंकी गतिविधि से जुड़ा है। उसकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि अब्दुल्लाह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी ग्रुप अंसारुल्ला बांग्ला टीम से जुड़ा है। देवबंद में रहकर खासतौर पर बांग्लादेशियों को भारत में सुरक्ष‍ित रूप से रहने में मदद कर रहा था।

आतंकी के गिरफ्तार होने के बाद से पूरे वेस्ट यूपी में हड़कंप मच गया है। वेस्ट में अभी और भी आतंकी गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है।  अभी सहारनपुर में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।