भारत विकास परिषद ने झुग्गी झोपड़ियों में किया मिष्ठान व उपहार वितरण

Bulandshahr News
भारत विकास परिषद ने झुग्गी झोपड़ियों में किया मिष्ठान व उपहार वितरण

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। भारत विकास परिषद् गौरव द्वारा गरीबों निर्धनों और असहायों की सहायतार्थ झुग्गी झोपड़ियों में पहुंच कर मिष्ठान व उपहार आदि भेंट किये। मिष्ठान व उपहार पाकर झुग्गी झोपड़ियों में बामुश्किल गुजर बशर कर रहे लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी और उन्होंने परिषद के सदस्यों का मुक्त कंठ से आभार व्यक्त किया। Bulandshahr News

अध्यक्ष राकेश मित्तल ने बताया कि परिषद के पांच सूत्री कार्यक्रम के सेवा सूत्र अंतर्गत प्रत्येक वर्ष गरीबों की हर संभव सहायता का प्रयास किया जाता है। इस वर्ष की भांति आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश मित्तल, सचिव विजय गोयल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयल प्रांतीय संयोजक मनीष मांगलिक प्रांतीय संयोजिका पूनम मांगलिक शाखा के वरिष्ठ सदस्य विजय गर्ग एस के गोयल राजेन्द्र अग्रवाल रंजना बंसल सीमा गर्ग रेनू गर्ग आदि मौजूद रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने गौतस्करों से मुक्त कराए 16 गौवंश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here