कुमार विश्वास और तजिंदर बग्गा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत

Punjab and Haryana High Court

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से कवि कुमार विश्वास Kumar Vishwas व भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज को रद्द करने के निर्देश दिए है। वहीं इस फैसले के बाद कवि कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है। विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि सरकार बनते ही मुझ पर एफआईआर करके असुरक्षित आत्ममुग्घ बौने ने जो पंजाब पुलिस मेरे घर भेजी थी उस बेबुनियाद एफआईआर को आज हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। न्यायपालिका व मुझे प्यार करने वालों का आभार। प्यारे अनुज भगवंत मान को पुन: सलाह कि पंजाब के स्वाभिमान को बौनी नजरों से बचाए।

क्या है मामला

कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। पंजाब में रूपनगर के सदर थाने में 12 अप्रैल को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पंजाब पुलिस 20 अप्रैल को गाजियाबाद स्थित कुमार विश्वास के घर पहुंची थी और उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि जब वह लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए ‘आप’ समर्थकों के साथ गांवों में घूम रहे थे, तो कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने उन्हें रोका और उन्हें खालिस्तानी कहा। इस तरह की घटनाएं नियमित रूप से हो रही हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।