बर्फबारी से चमके पहाड़ मैदानी इलाकों में बारिश से गिरा पारा, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी

Snowfall

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में पहली बार बर्फबारी हुई तथा कल रात से ही प्रदेश के सभी इलाकों में बारिश होने से कबाइली इलाकों सहित मैदानी क्षेत्रों में तापमान गिर गया है। जनजातीय लाहौल स्पीति के लोसर में ताजा बर्फबारी हुई है जबकि कांगड़ा की धौलाधार की पहाड़ियां भी अक्टूबर में ही बर्फबारी से सफेद हो गई है। बर्फबारी से कोक्सर लोसर काजा राजमार्ग 505 वाहनों की गतिविधि के लिए बन्द हो गया है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा, घेपन पीक, नीलकंठ, कुगती जोत, लेडी आॅफ केलांग आदि चोटियों पर बर्फबारी हुई है। समूचे हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश और ऊँची चोटियों में बर्फबारी से समूचा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है।

फिलहाल मौसम विभाग ने आज पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक येलो अलर्ट जारी किया है। काजा के जनसंपर्क प्रवक्ता अजय बेन्याल ने कहा कि स्पीति अनुमंडल के लोसार और छचिम गांव में पहली बार भारी बर्फबारी हुई है क्योंकि अन्य ऊंचे पहाड़ों पर काले बादल मंडरा रहे हैं और लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिले के अन्य हिस्सों में भी मध्यम हिमपात हो रहा है। काजा में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु और जिला मुख्यालय केलांग में तीन डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। पूरे राज्य के निचले इलाकों में भी लगातार भारी बारिश दर्ज की गई जो कल रात से जारी है।

यह भी पढ़ें – बिजली गिरने से रेलवे के ट्रैक मैन की मौत, तीन अन्य झुलसे

इन जिलों में बारिश के आसार

कांगड़ा जिले में गुलेर (विरासत गांव) में 81.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, धर्मशाला 81.3 मिमी, राजगढ़ और गोहर 80-80, सोलन 61, नगरोटा सूरियां 55, कसौली 52, कोटखाई 48, कुमारसेन 46, नारकंडा 45, नयनादेवी 44, अर्की 42, सुंदरनगर 40, बंजार व कसौली 36, पंडोह 35, चैपाल 34, मंडी 31 और कुफरी में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग ने सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, कुली, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और आसपास के इलाकों में कम दृश्यता वाले जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर और मंडी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। अक्तूबर के दूसरे पखवाड़े में ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी से घाटी में ठंड ने दस्तक दी है।

लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल दिए हैं। मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 43 सड़कें यातायात के लिए बाधित रहीं, जबकि 445 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित चल रहे हैं। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में न्यूनतम तापमान शिमला में 9.4, सुंदरनगर 14.5, भुंतर 13.9, कल्पा 6.4, धर्मशाला 12.2, ऊना 16.6, नाहन 17.2, केलांग 3.0, पालमपुर 14.0, सोलन 13.5, मनाली 10.4, कांगड़ा 15.8, मंडी 14.8, बिलासपुर 18.0, हमीरपुर 16.1, चंबा 15.4, डलहौजी 9.0, कुफरी 7.6, कोटखाई 11.1, रिकांगपिओ 10.8 और पांवटा साहिब में 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मध्यप्रदेश में बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश का क्रम हालांकि थम गया है, लेकिन अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्व के कुछ हिस्सों में वर्षा होने के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून सिस्टमों के चलते पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भर में चल रहा बारिश का क्रम हालांकि अभी थम गया है, लेकिन अगले चौबीस घंटों के दौरान रीवा, शहड़ोल और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

पिछले चौबीस घंटों के दौरान बालाघाट जिले के मलॉजखंड में सबसे अधिक 87़ 2 मिमी, सतना में 15़ 7 मिमी, छिंदवाड़ा में 10़ 8 मिमी, रीवा में 9़ 4 मिमी, मंडला में 8 मिमी, खंडवा में 6़ 8 मिमी, जबलपुर में 5़ 4 मिमी, खजुराहो में 4 मिमी, धार में 3़ 5 मिमी, खरगोन में 2़ 2 मिमी, के अलावा सागर और बैतूल जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुयी है। राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में कल सुबह से बारिश का क्रम थम गया है। हालांकि आंशिक बादल छाए रहने से गर्मी से राहत है। अगले चौबीस घंटों के दौरान यहां इसी तरह का मौसम बना रहने का अनुमान जताया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।