अमरोहा में सांड की टक्कर से बाइक सवार सेना के जवान की मौत, पत्नी व बच्चे घायल

road-accident
अमरोहा में सांड की टक्कर से बाइक सवार सेना के जवान की मौत, पत्नी व बच्चे घायल

कपिल कुमार
हसनपुर। Amroha मार्ग पर सांड की टक्कर से बाइक सवार सेना के जवान की मौत हो गई जबकि, पत्नी व दो बच्चे घायल हो गए। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

रहरा थाना क्षेत्र के गांव नवाबपुरा खादर निवासी अंकित पत्नी सोनम, 2 वर्षीय बेटे पर्व व तीन वर्षीय बेटी निशि को बाइक पर लेकर सोमवार सुबह अमरोहा जा रहा था। बताया जा रहा है कि अंकित की सास की तबीयत खराब होने की वजह से वह अमरोहा के अस्पताल में भर्ती है। जैसे ही अंकित की बाइक कोतवाली क्षेत्र के भूतखदेडी गांव के नजदीक पहुंची कि अचानक खेत से दौड़ता हुआ सांड सड़क पर आकर बाइक से टकरा गया।

करीब 30 वर्षीय अंकित की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पत्नी व बच्चों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि अंकित सेना में जवान था। फिलहाल उसकी तैनाती पंजाब के फिरोजपुर में थी। रविवार रात वह छुट्टी पर घर आया था। वह तीन भाइयों में बड़ा था। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।