बिरला ने भारत के जी-20 समूह के अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को भारत के जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करने पर सभी को बधाई दी। बिरला ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में भारत के जी-20 की अध्यक्षता जैसा महत्वपूर्ण वैश्विक दायित्व संभालना देश तथा देशवासियों के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर उन्होंने भारत सरकार तथा देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 2023 जी-20 राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन भारत के नेतृत्व में होगा, उसके साथ जी-20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन भारत की संसद के नेतृत्व में होगा और यह सम्मेलन भारत के राजनयिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय होगा।

यह भी पढ़ें:– इस तरीके से आप हर माह सैलरी के बराबर कर सकते है कमाई

बिरला ने सम्मेलन के विषय पर के बारे कहा कि ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ है जो भारत की आस्था वसुधैव कुटुम्बकम के अनुरूप है। सम्मेलन के दौरान भारत अपनी समृद्ध बहुरंगी सांस्कृतिक विरासत और जीवंत लोकतंत्र की शक्ति को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करेगा और संपूर्ण विश्व में नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाएगा। बिरला ने सभी जनप्रतिनिधियों और भारत के लोगों से इस अवसर को भव्यता के साथ मनाने की अपील की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।