भाजपा ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का किया वादा

BJP promises 33 percent reservation to women

कोलकाता (एजेंसी)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र या संकल्प पत्र जारी किया और पार्टी ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया। साथ ही पार्टी ने केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने तथा राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का वादा किया। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सभी धर्मों के सभी त्योहारों को मनाये जाने, पिछले 70 वर्षों से निवास कर रहे लोगों के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू करने, सभी सीमाओं की प्रवेश बिंदुओं में सीसीटीवी के साथ ही जाँच के लिए बाड़ लगाकर घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा को मजबूत करने का वादा किया है।

पार्टी ने मछुआरों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये देने, शरणार्थियों के परिजनों को प्रत्येक साल 10 हजार रुपये देने, राज्य में तीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना करने तथा 11 हजार करोड़ रुपये से सोनार बंगाल निधि बनाने का वादा किया है। इसके अलावा पार्टी ने आयुषमान भारत योजना को लागू करने करने का वाद किया है। साथ ही राज्य के सरकार कर्मचारियों के लिए सातवें वेतनमान को लागू करने का वाद किया है। वहीं सार्वजनिक परिवहनों में महिला के लिए मुफ्त यात्रा तथा राजनीतिक हत्याओँ की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा पार्टी ने राज्य के 75 लाख किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक बार में 18,000 रुपये देने तथा प्रत्येक साल छह हजार रुपये देने का वादा भी किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।