इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए गूँज रहा ‘शाह सतनाम, शाह सतनाम’

Shah Satnam Singh Ji Maharaj

महाराष्ट्र के विदर्भ में 250 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित

गड़चिरोली। मानवता की सेवा में अग्रणी रहने वाले डेरा सच्चा सौदा अनुयायी ‘इन्सां’ होने का फर्ज़ निभाने से कभी नहीं चूकते। पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं व मार्गदर्शन की बदौलत आज इंसानियत के करोड़ों प्रहरी हर पल कहीं ना कहीं सृष्टि की सेवा में यथासंभव लगे रहते हैं।

welfare-work

बता दें कि नए साल का जनवरी माह हर डेरा सच्चा सौदा के लिए बेहद उत्साह और खुशियों भरा होता है औ यह संभव किया इस सर्वधर्म संगम के दूसरे पातशाही गुरु परमपूज्य परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने, जिनके पवित्र अवतार माह के उपलक्ष में विश्वभर में रह रही साध-संगत बड़े ही उत्साह के साथ मानवता भलाई के कार्य कर अपने सतगुरु की रहमतों का शुकराना करती नज़र आती है।

कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला महाराष्ट्र के गड़चिरोली जिले में जहाँ पूरे विदर्भ की साध-संगत द्वारा विशेष नामचर्चा का आयोजन कर मानवता भलाई के कार्यों के साथ रामनाम गाया गया। गड़चिरोली के खुर्सा गाँव में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरुजी द्वारा चलाए गए मानवता भलाई कार्यों के तहत बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए 200 अति-जरूरतमंद परिवारों को गर्म कम्बल वितरित कर इंसानियत का फर्ज़ अदा किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं के लिए सादर धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।