साधारण परिवार में जन्में विजयपाल बने एमबीबीएस

Elnabad MBBS

कृष्ण वर्मा का दूसरा बेटा भी कर रहा MBBS की पढ़ाई

ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। शिक्षा विकास की धुरी मानी जाती है, शिक्षा के बिना देश और परिवार का विकास होना असंभव है। लेकिन शिक्षा पाने के लिए परिवारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अगर किसी परिवार के बच्चें लगन से पढेÞ और अभिभावक उनको सहयोग करें तो कामयाबी उनके कदम चुमेंगी। जी हां, हम एक ऐसे सधारण परिवार की कदम चुमने वाली कहानी आपको बता रहे हैं, जिनके एक नहीं बल्कि दो बच्चे MBBS डॉक्टर बन रहे हैं। हम बात कर रहे हैं कृष्ण वर्मा की। जिनके बच्चें अपनी कड़ी मेहनत से समाजिक परिवर्तन के लिए प्रेरणादाययी बन चुका है।

ऐलनाबाद के गांव प्रतापनगर निवासी कृष्ण वर्मा के दो बेटे हैं और एक बेटी है। तीनों बच्चों ने मेडिकल विषय से पढाई की। जिसमें दोनों बेटे ने नीट परीक्षा पास करके एमबीबीएस में प्रवेश पा लिया। बड़े बेटे विजयपाल वर्मा का एडमिशन वर्ष 2018 में हुआ था। विजपाल वर्मा 24 फरवरी को MBBS के फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण होकर डॉक्टर बन गया है। इसी प्रकार छोटे बेटे धमेंद्र वर्मा का एडमिशन 2020 में हुआ था। जो अब तीसरे वर्ष में चल रहा है। बेटी अमनदीप भी जीव विज्ञान में एमएससी करके पीएचडी में प्रवेश पाने के लिए प्रयास कर रही है।

पढाई के लिए ऐलनाबाद हुए शिफ्ट | MBBS

इस संबंध में हमारे संवाददाता ने कृष्ण वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनका पैतृक गांव प्रतापनगर है। लेकिन गांव में शिक्षा के अच्छे प्रबंध नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्हें वर्ष 2003 में ऐलनाबाद में आना पड़ा। एक सधारण मकान बनाकर यहां आया। तीनों बच्चों को ऐलनाबाद के सतलुज पब्लिक स्कूल में पढ़ाया। बच्चों की पढ़ाई पर लगातार ध्यान दिया और प्रतिभाशाली बच्चों का दसवीं व बारहवीं का परिणाम शानदार रहा। कक्षा बारहवीं के बाद दोनों बेटों को सीकर नीट की तैयारी के लिए भेजा। बच्चों की कड़ी मेहनत की बदौलत उनको एमबीबीएस में प्रवेश मिला। वर्मा ने बताया कि एक खास बात यह भी है कि दोनों एक ही कल्पना चावला मेडिलक कॉलेज में है। इस उपलब्धि पर वर्मा परिवारों को हजारों शुभचितंको से बधाई मिल रही है।

25 साल तक की है पत्रकारिता | MBBS

एक सधारण परिवार से संबंध रखने वाले कृष्ण वर्मा ऐलनाबाद में करीब 25 वर्ष तक पत्रकारिता में सक्रिय रह चुके हैं। समाजिक, धार्मिक कार्य में भी रूचि रहने वाले वर्मा कई समाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े हैं। कृष्ण वर्मा को वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐलनबाद विधानसभा से टिकट देकर चुनाव लड़ाया। उसके बाद वे राजनीति में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। वर्मा कहते हैं कि हमें अपने बच्चों की पढाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। क्योंकि शिक्षा के बिना परिवार और देश का विकास संभव नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।