जानें, ब्रिटेन ने कोरोना जोखिम वाले देशों की सूची में क्यों किया बदलाव

Coronavirus

लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने कोविड-19 मामले में जोखिम के आधार पर देशी की ‘ग्रीन’ और ‘रेड’ सूची में बदलाव करने की घोषणा की है। शाप्स ने कहा कि ब्रिटेन में यह परिवर्तित सूची 30 जून से प्रभावी होगी। इरिट्रिया, हैती, डोमिनिकन रिपब्लिक, मंगोलिया, ट्यूनीशिया और युगांडा को कोरोना के मामले में उच्च जोखिम वाले देशों की सूची में रखा गया है।

ब्रिटेन में कोराना महामारी को नियंत्रण में रखने के लिये इन देशों को ‘रेड’ सूची में डाल दिया गया है। माल्टा, मदीरा, बेलिएरिक आइलैंड, ब्रिटेन के कई विदेशी क्षेत्र और बारबाडोस सहित कैरेबियाई द्वीप को ‘ग्रीन’ सूची में शामिल किया गया है। ग्रीन सूची में शामिल देशों के नागरिकों को ब्रिटने पहुंचने पर किसी होटल में क्वारंटीन होने की जरूरत नहीं होगी। शाप्स ने कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज ले चुके यात्रियों के लिये सेल्फ-आइसोलेशन की जरूरत को खत्म करने की योजना की भी पुष्टि की है।

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17.99 करोड़ के पार

विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के बीच संक्रमितों की संख्या 17.99 करोड़ से अधिक हो गई है और 38.98 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 99 लाख 42 हजार 690 हो गयी है जबकि 38 लाख 98 हजार 983 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3.35 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.03 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।

दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51,667 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ एक लाख 34 हजार 445 हो गया है। इस दौरान 64 हजार 527 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 91 लाख 28 हजार 267 हो गई है। सक्रिय मामले 14 हजार 189 कम होकर छह लाख 12 हजार 868 रह गये हैं। इसी अवधि में 1,329 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 93 हजार 310 हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।