बुलंदशहर के एसएसपी के बाद एएसपी ग्रामीण को भी हटाया

Bulandshahr UP

रईस अख्तर का भी तबादला | Bulandshahr UP

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलंदशहर(Bulandshahr UP) में गत तीन दिसम्बर को गोकशी की घटना को लेकर हुए बवाल की रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हटाने के बाद रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रईस अख्तर का भी तबादला कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि श्री अख्तर को पीएसी मुख्यालय पर उपसेना नायक के पद पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अख्तर के स्थान पर गाजियाबाद स्थित आधुनिक नियंत्रण कक्ष में तैनात पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा को बुलन्दशहर भेजा गया है।

गौरतलब है कि शनिवार को बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण बहादुर सिंह को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध किया गया था और उनके स्थान पर सीतापुर के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर भेजा गया है। इस घटना के सिलसिले में स्याना क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा और चिंगरावटी पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेश कुमार को भी वहां से हटा दिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।