बुच्चाखेड़ी में तालाब किनारे पड़ा मिला युवक का गोली लगा शव, सनसनी

Kairana News

विगत बुधवार शाम से घर से लापता था युवक, मृतक युवक के शव के पास से एक तमंचा बरामद

  • घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक झा, मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मुकदमा | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। गांव बुच्चाखेड़ी में तालाब किनारे बीस वर्षीय युवक का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक बुधवार शाम के समय से अपने घर से गायब था। पुलिस को युवक के शव के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी ने मातहतों को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। Kairana News

गुरुवार सुबह क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी निवासी राजेश उर्फ विक्की(20) पुत्र जयपाल का गोली लगा शव गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे पड़ा हुआ मिला। युवक का शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। मामले की सूचना पर कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र सिंह कसाना व तीतरवाड़ा चौकी इंचार्ज अमरदीप सिंह पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे तथा घटना के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की। पुलिस को युवक के शव के पास से 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ है।

कोतवाली प्रभारी ने आला उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया, जिस पर एसपी अभिषेक झा व सीओ अमरदीप मौर्य भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। बाद में पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तथा घटना से सम्बंधित साक्ष्य एकत्र किए। वहीं, मृतक युवक के भाई मुकेश ने कोतवाली पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

बुधवार शाम से घर से लापता था युवक | Kairana News

युवक राजेश उर्फ विक्की बुधवार शाम से घर से लापता था। परिजनों ने युवक को गांव में इधर-उधर तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नही लग पाया। उन्होंने युवक के मोबाइल पर कॉल करके सम्पर्क करने का किया, लेकिन कॉल रिसीव नही हुई। गुरुवार सुबह गांव से बाहर कूड़ा डालने पहुंचे ग्रामीणों को युवक का शव तालाब किनारे पड़ा हुआ दिखाई दिया। तालाब के निकट ही मृतक युवक का खेत बताया गया है। मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। करीब तीन-चार वर्ष पूर्व दसवीं के बाद युवक ने पढ़ाई छोड़ दी थी।

विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस

पुलिस युवक की मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है। युवक की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है, अभी तक यह भी स्पष्ट नही हो पाया है। युवक के सीने में गोली लगी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि युवक कुत्ते लड़ाने का भी शौक रखता था। चर्चा है कि कुत्ते लड़ाने को लेकर युवक की किसी से बहस भी हुई थी। पुलिस कुत्ते लड़ाए जाने वाले एंगल से भी घटना की जांच कर रही है। पुलिस युवक के साथ रहने वाले उसके साथियों से भी पूछताछ कर रही है। Kairana News

हरियाणा से आकर बसा है युवक का परिवार

मृतक युवक राजेश उर्फ विक्की का परिवार मूलरूप से हरियाणा के कैथल जिले के गांव कटवाड का बताया गया है। युवक के पिता वर्षों पूर्व जमीन जायदाद में अपनी पत्नी के हिस्से पर गांव में आकर रहने लगा था। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक राजेश उर्फ विक्की के पिता जयपाल की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। आवारा किस्म के युवकों के साथ मृतक युवक का उठना-बैठना था। घटना के दिन भी राजेश को तीतरवाड़ा के एक युवक के साथ में देखा गया था।

इन्होंने कहा;-

‘गुरुवार प्रातः करीब आठ बजे कैराना क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी में एक बीस-इक्कीस वर्षीय युवक का शव उसके खेत में पड़ा होने की सूचना मिली। घटनास्थल का तत्काल धरातलीय निरीक्षण किया गया। वहां से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। युवक के सीने पर गोली का निशान है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकदमा दर्ज करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।-अभिषेक झा, एसपी शामली।’

यह भी पढ़ें:– पुलिस प्रशासन की मदद को आगे आया डेरा सच्चा सौदा जबलपुर