रूहानी स्थापना माह: वैनकूवर (कनाडा) की साध-संगत ने किया 20 यूनिट रक्तदान

Blood Donation

वैनकूवर (कनाडा)/बठिंडा(सच कहूँ/सुखनाम)। डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के 138 कार्यों के अंतर्गत साध-संगत बड़े स्तर पर जरूरतमन्दों के लिए मानवता भलाई के कार्य रही है। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से ‘ट्रयू ब्लड पंप’ के नाम से नवाजे यह सेवादार देश हो या विदेश दिन-रात रक्तदान करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के नेतृत्व में वैनकूवर बीसी (कनाडा) की साध-संगत की ओर से सॉल्वेशन आर्मी कैसकेड कम्यूनिटी चर्च ऐबटस्फोर्ड बीसी में कैनेडियन ब्लड सेवा में रक्तदान कैंप लगाकर 20 यूनिट खूनदान किया गया।

इस संबंधी जानकारी देते वैनकूवर की साध-संगत के जिम्मेवार बहन हरप्रीत इन्सां, राम प्रकाश इन्सां और कुलतार इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह और जाम-ए-इन्सां गुरू का माह की खुशी में लगाए गए इस रक्तदान कैंप में वैनकूवर की साध-संगत ने बड़े ही उत्साह से हिस्सा लिया और 20 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके कैनेडियन ब्लड सर्विसिज के आधिकारियों ने साध-संगत की तरफ से लगातार रक्तदान करने के जज्बे की तारीफ करते तहदिल से धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।