कैराना में विद्युत एक्सईएन व एसडीओ समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

Kairana News
मंडावर के झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हड़कंप

कोर्ट के आदेश पर कैराना पुलिस ने दर्ज किया लापरवाही से मौत का मामला

  • दस माह पूर्व हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आकर हो गई थी बुढ़ाना के पशु विक्रेता की मौत | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कैराना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक्सईएन व एसडीओ समेत विद्युत विभाग के तीन अधिकारियों के विरुद्ध लापरवाही (Negligence) से मौत के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। दस माह पूर्व कैराना में पशु विक्रय करने आये बुढ़ाना के व्यापारी की हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक पशु व्यापारी की पत्नी की ओर से विद्युत अफसरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। Kairana News

जनपद मुजफ्फरनगर के कोतवाली बुढ़ाना क्षेत्र के गांव लुहसाना निवासी साक्षी देवी ने सीआरपीसी की धारा-156(3) के तहत अपने अधिवक्ता के माध्यम से कैराना स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया कि विगत 08 अक्टूबर 2022 को उसका पति काला उर्फ सोनू अपने गांव से भैंस लेकर कैराना आया था। जैसे ही वह कैराना-कांधला मार्ग पर मोहल्ला छड़ियान के निकट टैम्पू से भैंस उतारने लगा, तभी वहां से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। विद्युत कर्मियों की लापरवाही के कारण ही उसके पति की मौत हुई है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद उसके पति के शव का पोस्टमार्टम करा दिया था। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के तत्कालीन एक्सईएन, एसडीओ व अवर अभियंता भी मौके पर पहुंच गए थे। Kairana News

मामले की तहरीर विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई थी। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनकी रिपोर्ट दर्ज हो गई है, लेकिन उसे बाद में ज्ञात हुआ कि तत्कालीन एक्सईएन, एसडीओ व अवर अभियंता ने धोखाधड़ी व जालसाजी करके उनकी रिपोर्ट दर्ज नही कराई। घटना से सम्बंधित एक शिकायती-पत्र एसपी शामली को भी भेजा गया, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र एवं साक्ष्यों का अवलोकन करने के पश्चात मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने कैराना पुलिस को तत्कालीन एक्सईएन, एसडीओ व अवर अभियंता के विरुद्ध धारा-304ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए कोतवाली पुलिस ने विद्युत विभाग के तीनों अफसरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan New Districts: राजस्थान के 19 नए जिलों का गठन, कुल जिले हुए 50