इंजतार खत्म, 28 हजार पदों पर होंगी भर्तियां

CM Manohar Lal khattar SACHKAHOON

चंडीगढ़ (सच कहूँ/एमके शयना)। प्रदेश सरकार ने तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के करीब 28 हजार पदों की भर्ती के लिए पांच से सात नवंबर तक संयुक्त पात्रता परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में संयुक्त पात्रता परीक्षा की तारीख का ऐलान किया। इस परीक्षा में करीब 11 लाख युवाओं के बैठने की संभावना है, जिन्होंने परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग की साइट पर अपना पंजीकरण कराया हुआ है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जानी है। इस परीक्षा का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कर्मचारी चयन आयोग पर अनावश्यक बोझ खत्म होगा तथा योग्य युवक-युवतियां ही आगे आ सकेंगे। रैंकिंग सुधारने के लिए पात्र युवा अगली बार होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा भी देने के हकदार होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में कहा कि संयुक्त पात्रता परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनएसए) के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया है।

बदहाल सड़कों के मुद्दे पर दुष्यंत और गीता भुक्कल में तीखी बहस

विधानसभा में टूटी सड़कों को लेकर हंगामा हो गया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गीता भुक्कल भिड़ गए। झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने प्रदेश की खराब सड़कों का मुद्दा उठाया। इस पर डिप्टी सीएम ने विधायक गीता भुक्कल से कहा कि आप जमीन दिलवा दो हम बाईपास बना देंगे। वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के विधायक ने गड्ढों में जाकर बारिश होते ही फोटो करवाते हैं। अगली बार फोटो दुरुस्त करके लेकर आएं। गीता भुक्कल ने कहा कि गड्ढों में जाकर क्या, गड्ढों में सड़कें नजर आ रही है। मैं तो आज भी लेकर आई हूं। मैंने सदन से कोई गलत जानकारी नहीं दी। हमारी सड़कें बना दें, बस।

अवैध कॉलोनियों होंगी नियमित: मंत्री कमल गुप्ता

निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के संबंध में कहा कि नगर पालिकाएं तीन महीने में प्रस्ताव भेजे, जिस पर आगामी तीन महीने में कार्य पूरा कर दिया जाएगा। कमल गुप्ता विधायक राम कुमार गौतम द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग से लगभग 2176 कॉलोनियों के ले-आउट प्लान प्राप्त हुए हैं जो अधिनियम और मानदंडों के अनुसार आगे की आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित नगर पालिकाओं को भी अग्रेषित कर दिए गए हैं।

102 करोड़ घोटाले की जांच जल्द होगी पूरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद पेरीफेरल रोड के निर्माण का मामला जल्द सुलझेगा। उन्होंने कहा कि 102 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच विजिलेंस शीघ्र पूरा करेगी। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद में निगम के भ्रष्टाचार का मामला उठाया। सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस मामले में विजिलेंस की जांच जारी है। विभाग ने जो दस्तावेज मांगे थे वे उपलब्ध कराए गए हैं। सीएम ने कहा कि फरीदाबाद में सड़क मामले में विजिलेंस से आग्रह करेंगे जल्द रिपोर्ट

लंपी स्किन बीमारी: वैक्सीन तैयार, केन्द्र से स्वीकृति मिलने की देरी

डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने लंपी स्किन बीमारी मुद्दा उठाया और इस समस्या को लेकर सरकार को घेरा। जिस पर पशु पालन मंत्री जेपी दलाल ने जवाब दिया कि यह बीमारी गोवंश को प्रभावित करता है। मृत्युदर 1 से 5 प्रतिशत है। सरसा में कुल 103 गांव इससे प्रभावित है। 19 पशुओं की मौत भी हुई है। पशु पालन मंत्री ने कहा कि इसकी वैक्सीन नहीं है। गोट पाक्स की 5 हजार की वैक्सीन मंगवाई और लगवा दी है। जबकि 5 लाख खुराकें हवाई जहाज से मंगवाई गई हैं। एनआरसी हिसार ने इसकी वैक्सीन तैयार कर दी है। लेकिन अभी केंद्रीय सरकार से स्वीकृति नहीं मिली। वहीं इसी बीमारी के सैंपल भोपाल भेजे गए हंै।

सदन में सीएम और विपक्ष नेता हुड्डा ने ‘शायरी’ सुना कसे तंज

मानसून सत्र के दौरान रोहतक के विधायक बीबी बत्रा ने नूंह में अवैध खनन का मामला उठाया। इसके बाद खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जवाब दिया कि खनन बंद पड़ा है। हमनें टास्क फोर्स का गठन किया हुआ है। अवैध खनन की छिटपुट घटना ही सामने आ रही है। खनन मंत्री ने जब वर्ष 2009 में कांग्रेस सरकार के समय एफआईआर और खनन पर रिकवरी का आंकडा पेश किया तो विपक्ष ने इसका विरोध जताना। मंत्री ने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय में 7 साल में 31 करोड़ रुपये वूसले। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 2005 से 2014 तक 1260 करोड़ आया। हमने 2016 से वर्ष 21-22 तक 4660 करोड़ रुपये वसूला। प्रति वर्ष 650 करोड़ रेवन्यु आया। सीएम ने कहा कि आप 130 करोड़ सालाना ला रहे हैं। बाकी अवैध वसूली कर रहे थे। तब विपक्ष नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यदि आमदनी थी तो प्रदेश पर कर्जा कैसे बढ़ गया? तब सीएम ने कहा कि प्रदेश पर कर्जा नहीं बढ़ा। समय आने पर जवाब दूंगा। तब सीएम ने शेयर सुनाते हुए कहा लहजे में कसक और चेहरे पर नकाब, लिए फिरते हैं, जिनके खुद के खाते खराब है वे मेरा हिसाब लिए फिरते हैं। तब हुड्डा ने जवाब दिया कि आज प्रदेश सरकार पूछ रही है कि लहजा मेरे ओर न देख, जुबां तो खोल, नजर तो मिला, जवाब तो दें, मैं कितनी बार लूटी हूं, मुझे हिसाब तो दें। तब सीएम ने जवाब दिया कि महफिल में जो हमें दाद देने से कतराते हैं, सुना है तन्हाई में वो हमारी शायरी गुनगुनाते हैं। तब हुड्डा ने कहा कि मैंने सुना है आप अपने घर बैठकर हमारी शायरी गुनगुनाते हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।