हरियाणवी अंदाज में चारपाई व मुढ्ढों पर बैठकर सीएम खट्टर ने कर दिया बड़ा ऐलान

आम जनता से सीधे संवाद में हरियाणा सीएम बोले: गाँवों के लोगों का मन बड़ा निर्मल और साफ होता है

  • गाँवों में भी शहरों की तरह विकसित होंगी कॉलोनियां : मनोहर
  • पुलिस विभाग अब आॅनलाइन करेगा वाहनों की नीलामी
  • मुख्यमंत्री ने मिट्टी के बरतनों में लिया भोजन का आनन्द

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आम जनता से सीधा संवाद कायम करने के उद्देश्य से भिवानी जिले के खरक गाँव से जनसंवाद अभियान (Jansamvad Abhiyan) की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि गाँव से शहरों की ओर पलायन रोकने के लिए शहरों जैसी सुविधाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन सुविधाएं इत्यादि गाँवों में प्रदान की जाएंगी। आगामी समय में बड़े गाँवों में कॉलोनियां विकसित की जाएंगी। इसके अलावा सभी जिलों में पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए जाने वाले वाहनों की अब आॅनलाइन बोली की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने हरियाणा के डीजीपी को मौके पर ही आदेश जारी किए। यह कदम एक व्यक्ति की वाहन नीलामी की शिकायत पर उठाया।

यह भी पढ़ें:– कांग्रेस की मशाल रैली से भड़की आग, सात कांग्रेसी झुलसे

इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि खरक कलां व खुर्द गांव में दो एकड़ जमीन पर एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गाँव की गलियां, रास्ते व नालियों सहित लगभग 60 लाख के विकास कार्य चल रहे हैं और चालू नए वित्त वर्ष में लगभग 2 करोड़ 30 लाख के नए कार्य मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव खरक कला व खुर्द में 2814 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं और 22 लोगों की पेंशन योजना के तहत नई पेंशन बनी है।

इसी प्रकार गाँव में 7700 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से 286 आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) धारक अपना इलाज करवा चुके हैं, जिसकी लागत 31 लाख रुपए आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खरक कला व खुर्द गांव में लगभग 40 युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को भिवानी जिले के गांव खरक कला, कलिंगा व चांग सहित भिवानी शहर के अनेक स्थानों पर नागरिकों की समस्याएं सुनी और जनसंवाद किया।

मिट्टी के बर्तनों में उठाया भोजन का लुत्फ

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने गांव खरक खुर्द में मिट्टी के बर्तनों में भोजन का आनन्द लिया। सबसे खास बात यह थी कि खाना पकाया भी मिट्टी के बर्तनों में गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिट्टी के बर्तनों में बना भोजन शुद्ध एवं पौष्टिक होता है। इस तरह का भोजन वर्षों पहले घरों में बनता था। यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता हैं। फिलहाल बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के चलते इस तरह के भोजन की ही जरुरत हैं।

8 लाख अपात्रों को बीपीएल कार्ड कटे, 12.50 लाख पात्रों के नए बने

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 12 लाख 50 हजार नए बीपीएल (BPL Ration Card) कार्ड बने हैं, जिनमें से 8 लाख अपात्रों के बीपीएल राशन कार्ड काटे गए हैं। हरियाणा प्रदेश में अंत्योदय मेलों के माध्यम से लोगों को ऋण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जरूरतमंद बीमार व्यक्तियों को नि:शुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जाता है। वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के उपचार के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान चिरायु कार्ड (Chirayu Yojana) योजना के तहत प्रदेश में 54 प्रतिशत आबादी को नि:शुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

ग्रामीण बोला बिना रिश्वत मिली बेटे को नौकरी

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान खरक कला गाँव में मुख्यमंत्री से संवाद करते समय एक ग्रामीण ने कहा कि वर्तमान सरकार में उसका बेटा बिना किसी सिफारिश के नौकरी लगा है, जिसके लिए पहले की सरकारों में लगभग 25 लाख रुपए तक की रिश्वत देनी पड़ती थी, लेकिन वर्तमान सरकार की सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता की बदौलत उसका बेटा सरकारी नौकरी हासिल कर पाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में रहने वालों का मन बड़ा ही निर्मल और साफ होता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांव का विकास शहरों की तरह हो, इसके लिए गांवों में पार्क, व्यायामशाला और लाइब्रेरी बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश का एकमात्र प्रांत है, जहां पंचायत और पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।