इंजीनियरिंग कालेजों के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई से

नीट परीक्षा 26 जुलाई को होगी

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोनो महामारी के कारण लॉकडाउन को देखते हुए देश के इंजीनियरिंग कालेजो में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( जेईई) 18 जुलाई से होगी जबकि नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जेईई की मुख्य परीक्षा 18 जुलाई 20 जुलाई 21 ,22,और 23 जुलाई तथा नीट परीक्षा 26 जुलाई को होगी। सूत्रों के अनुसार देश के आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा अगस्त में होगी और उसके तिथियों की घोषणा बाद में की जाएंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी करती है।

गौरतलब है कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इस साल भी ऐसे लाखों स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं का इंतजार कर रहे है। अब नई तारीखें घोष?ित होने के बाद वो इनकी तैयारियां कर सकेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।