पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से टूटी आम आदमी की कमर, महंगाई से जीवन अस्त-व्यस्त

Petrol & Diesel

कुलदीप गोयल, सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। पांच राज्यों में चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol And Diesel Prices) में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी से आम आदमी की कमर टूट गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कोई अंकुश नहीं लगा सके हैं। उनके पीएम बनने के पूर्व पेट्रोल की कीमत अप्रैल 2014 में 72.26 रुपये प्रति लीटर थी और अब पेट्रोल की कीमत 123 रुपये प्रति लीटर को पार कर गयी है।

पेट्रोल की तरह डीजल की कीमतों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल 2014 में डीजल 55.48 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था और आज ये कीमत 103 रुपये प्रति लीटर को पार कर गयी है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण कांग्रेस और भाजपा में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार बता रही है वहीँ भाजपा इसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बता रही है।

Pitambar Sindhi, businessman sachkahoonपेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol And Diesel Prices) में बढ़ोतरी का असर अन्य चीजों पर भी हो रहा है। डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के कारण मालभाड़े में बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण आवश्यक चीजों के दाम तेजी से बढ़े हैं। दाल, सब्जी, अनाज, रेडीमेड खाद्य पदार्थों की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है।     पीताम्बर सिंधी, व्यापारी

Advocate Krishna Jalap, Bar Association President sachkahoonपेट्रोल-डीजल के भाव लगातार बढ़ने का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है जिससे आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है वहीं पेट्रोल डीजल उपलब्ध करा रही तेल कंपनियों का लाभ बढ़ता जा रहा है। यदि इसी रफ्Þतार से दाम बढ़ते रहे तो आने वाले कुछ ही दिनों में भाव 150 रुपये प्रति लीटर को पार कर जायेंगे| एडवोकेट कृष्ण जालप, बार संघ अध्यक्ष

Devidayal Sachdeva, BJP leader sachkahoonपेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों (Petrol And Diesel Prices) के कारण हर व्यक्ति को इस की कीमत चुकानी होगी। प्रत्येक क्षेत्र आवागमन, खाद्य सामग्री एवं जीवन यापन में आने वाले आवश्यक सामग्रियों में महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई चरम पर पहुंच रही हैं। राज्य सरकार को टैक्स कम करना चाहिए जिससे ग्राहकों को राहत मिल सके।  देवीदयाल सचदेवा, भाजपा नेता

 

Ashutosh Gupta sachkahoonमात्र 7-8 किमी दूर पंजाब में पेट्रोल और डीजल राजस्थान के मुकाबले पंद्रह रुपये लीटर सस्ता मिल रहा है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की तस्करी बड़ी मात्रा में हो रही है और जिले के पेट्रोल पंप संचालक खाली बैठे रहते हैं जिससे उनका धंधा चौपट हो रहा है। राज्य सरकार को पंजाब के बराबर टैक्स करना चाहिए जिससे राहत मिल सके।

आशुतोष गुप्ता, जिलाध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट पेट्रोल पंप असोसिएशन, श्रीगंगानगर

sukhdev brar sachkahoonमोदी सरकार अपनी मर्जी से दाम बढ़ा रही है। चुनावों के समय दाम बढ़ाने बंद कर दिया और चुनाव समाप्त होने के बाद दाम वापिस बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। इससे आम आदमी, व्यापारी, श्रमिक और किसान हर वर्ग प्रभावित होगा। कोरोना से अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई थी जो धीरे धीरे पटरी पर आ रही थी लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से आम आदमी का जीवन अस्त व्यस्त हो जायेगा।

सुखदेव बराड़, कांग्रेसी नेता और निदेशक डीएवी स्कूल

Sanjeev Khichad sachkahoonप्रदेश सरकार को चाहिए की वैट कम करे और जनता को राहत दे। पंजाब में भी कांग्रेस की सरकार थी और आज भी पंजाब में राजस्थान के मुकाबले पेट्रोल और डीजल काफी सस्ते मिल रहे हैं। दुर्भाग्य है कि श्रीगंगानगर के लोगो को राजस्थान में रह कर भी जयपुर के मुकाबले चार से पांच रुपये महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है।

संजीव खीचड़, भाजपा नेता और पार्षद

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।