कांग्रेस ने फेसबुक से घृणा फैलाने की जुकरबर्ग से की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Congress demands high-level inquiry from Zuckerberg to spread hatred on Facebook
नई दिल्ली। कांग्रेस ने फेसबुक तथा व्हाट्सएप प्रकरण पर अमेरिकी अखबार वाल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित लेख का हवाला देते हुए फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि फेसबुक भारत में भारतीय जनता पार्टी पक्ष ले रहा है और नफरत तथा फर्जी खबरें फैलाकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है इसलिए इस गंभीर मामले की उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि 14 अप्रैल के वाल स्ट्रीट जनरल में पहले पेज पर एक लेख छपा है जिसमें कहा गया है कि भारत में फेसबुक के जरिए भाजपा को चुनाव जिताने में मदद की गयी और इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर नफरत और घृणा फैलाने का काम किया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि लेख में फेसबुक इंडिया की सुश्री दास का नाम लेकर कहा गया है कि उन्होंने चुनाव में भाजपा का साथ दिया और इस काम में फेसबुक का इस्तेमाल किया है।
पत्र में कहा गया है कि यह बहुत निराशाजनक स्थिति है कि फेसबुक हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों और मूल्यों को कुचलने में सहयोग कर रहा है और हमारे राष्ट्र निमार्ताओं की कुबार्नी को बेकार किया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस मुद्दे को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, ‘फर्जी समाचार तथा नफरत फैलाने वाले भाषणों के जरिए कठिनता से हासिल किये गये लोकतंत्र के साथ धांधली की इजाजत किसी को नहीं दे सकते हैं। वाल स्ट्रीट जनरल ने जैसा खुलासा किया है कि घृणा और झूठी खबर फैलाने के इस खेल में फेसबुक शामिल है इस संबंध में देश के सभी नागरिकों को सवाल उठाने की जरूरत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।