कांग्रेस किसानों के साथ : भूपेन्द्र हुड्डा

Congress with farmers Bhupinder Hooda

बोले-बजट सत्र में लाएंगे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि पिछले 85 दिनों से देश का अन्नदाता किसान खुले आसमान के नीचे अपनी मांगों को लेकर बैठा हुआ है, लेकिन किसानों की आय को दोगुनी करने का दम भरने वाली भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

हालात यह है कि किसान आंदोलन के दौरान अब तक करीब 200 किसानों की शहादत हो चुके हैं, लेकिन भाजपा नेताओं पर किसानों की शहादत के ट्वीट करने तक का भी समय नहीं है, इससे भाजपा का किसान विरोधी चेहरा पूरी तरह से उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चट्टान की तरह किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है और जब तक सरकार तीनों कृषि विधेयकों को वापिस नहीं ले लेती, तब तक कांग्रेस उनके इस संघर्ष में हर स्तर पर उनका साथ देगी। हुड्डा वीरवार को पूर्व मंत्री गजराज बहादुर नागर की धर्मपत्नी एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर की ताई श्रीमती भगवान देवी के निधन पर शोक प्रकट करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और यह ऐसी पहली सरकार है, जिसके खिलाफ हर वर्ग लामबंद हो चुका है। हुड्डा ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आने वाले बजट सत्र में सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा, जिससे कि जनता के समक्ष इनका असली चेहरा उजागर किया जा सके। इस मौके पर उनके साथ महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह, एनआईटी क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।