अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेगी 4 स्वेट टीम

4 swat teams will be equipped with advanced weapons

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। शहर में किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए 4 स्वेट टीम तैयार की जा रही है। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि जैसा की विधित है फरीदाबाद शहर में काफी बड़े-बड़े मॉल मल्टीप्लेक्स, मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशन और बाजार और एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ जनसंख्या वाला शहर है। पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रकार की स्थितियों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ओ.पी. सिंह ने फरीदाबाद जिले में 4 स्वेटर टीम तैयार करने का फैसला लिया है।

उन्होंने बताया कि स्वेट टीम फरीदाबाद पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रही है। स्वेट टीम के सभी मेंबर को कमांडो के सभी गुणों के बारे में भली-भांति प्रशिक्षित किया जाएगा। मुंबई जैसी आतंकी वारदात एवं किसी भी प्रकार की परिस्थितियों का मुकाबला कर बदमाशों/आतंकियों से निबटने में सक्षम होंगे। उन्होंने बताया कि चारो स्वेट टीम को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान टीम के सभी मेंबर को हथियारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।