जात-पात का जहर घोलकर माहौल बिगाड़ने की साजिश नहीं होगी कामयाब : गुरनाम सिंह चढूनी

Gurnam Singh Chaduni Sachkahoon

मकडोली टोल पर महापंचायत में कई प्रस्तावों को मंजूरी

  • भाजपा सांसद के बयान पर जताई कड़ी आपत्ति
  • नौ नंवबर को होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। किसान आंदोलन को तेज करने को लेकर मकडोली टोल प्लाजा पर रविवार को विभिन्न खाप व किसान संगठनों की बैठक हुई, जिसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। साथ ही किलोई स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हुए प्रकरण को लेकर हाल ही में भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा दिए गए बयान की भी कड़े शब्दों में निंदा की गई और चेताया कि जब तक तीन कृषि कानून वापिस नहीं होंगे, किसान आंदोलन चलता रहेगा और इसी तरह से गठबंधन सरकार के नेताओं का विरोध भी जारी रहेगा।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि भाजपा नेता जातपात का जहर घोल कर प्रदेश का माहौल खराब करने पर लगे हुए हैं, जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक साल से ज्यादा समय किसान आंदोलन को हो चुका है, लेकिन अभी तक सरकार की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटी है। इसी लिए आंदोलन को और तीव्र करने के लिए यह महापंचायत हुई और इसमें दिल्ली चलो तक का प्रस्ताव भी शामिल है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि 9 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी, जिसमें सभी प्रस्ताव रखे जाएंगे और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आगामी आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।

इस अवसर पर सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि भाजपा केवल पूजीपतियों की सरकार है। एक साल से देश का अन्नदाता सड़कों पर आंदोलन करने पर मजबूर है, लेकिन सरकार को किसानों की आवाज सुनाई नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सांगवान खाप सहित तमाम खापें किसानों के साथ है और जो भी संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन को लेकर दिशा निर्देश जारी करेगा, उसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।