मारे जा रहे निर्दोष लोग, संपूर्ण लॉकडाउन से ही रूकेगा संक्रमण प्रसार : राहुल

Government should understand - the fight is with Covid, not with Congress Rahul

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने और महामारी का प्रसार रोकने के लिए अब संपूर्ण लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय रह गया है। गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘भारत सरकार को समझना चाहिए कि गरीबों और मजदूरों को न्याय व्यवस्था के तहत सुरक्षा प्रदान कर महामारी को रोकने का संपूर्ण लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है। सरकार की निष्क्रियता के कारण कई निर्दोष मारे जा रहे हैं।’ कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की नीति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘देश में कोविड-19 संक्रमण दो करोड़ पार, देश में कोरोना से मौत की संख्या 2,19,000, ऐसे में… प्रधान मंत्री यानी मोदी जी का नया घर, पी.एम दफ़्तर, मंत्रियों के दफ़्तर, संसद बनाना जरूरी है…या…जीवन रक्षक दवा, आॅक्सिजन, वेंटिलेटर, अस्पताल बेड उपलब्ध कराना।’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।