कटिंग चाय फेस्टिवल लाया है मीडिया की दुनिया खोजने का मौका

Cutting Chai Festival Mumbai

(सच कहूँ न्यूज) मुंबई के बांद्रा स्थित आर. डी. नेशनल कॉलेज ने अपने पूरे जोश के साथ, अपने मीडिया फेस्टिवल कटिंग चाय के सोलहवें साल की घोषणा का बिगुल फूँक दिया है। यह चार दिवसीय फेस्टिवल आर. डी. नेशनल कॉलेज में 20, 21, 22 और 23 फरवरी 2023 को पूरे धूम धाम से होगा जिसमें विद्यार्थी 18 प्रतियोगताओं में अपने आप को सिद्ध करेंगे।

यह भी पढ़ें:– उद्यमिता व वित्तीय बाजार आधारित महोत्सव मोनेटा ’22 सफलतापूर्वक आयोजित

फेस्टिवल प्रतिनिधि ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि यह प्रतियोगिताएं मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को दर्शाएंगी, जैसे कि फिल्म, टेलीविज़न, डिजिटल मीडिया और जर्नलिज्म। बी.ए.एम.एम.सी कोऑर्डिनेटर डॉ. मेघना कोठारी का यह मानना है कि अगर आप में विश्वास है तो ब्रम्हांड आपके पक्ष में सब कुछ ले आएगा। यही विश्वास कटिंग चाय के सोलहवें साल की थीम को जन्म देता है। जो रहस्यमय और चकित करती विरोधी हालातों को अलग तरीके से प्रस्तुत करता है और जिसे नाम दिया गया है “चाइमेंशनल पैराडॉक्स।”

यह फेस्टिवल एक बेहतरीन मौका प्रदान करता है विद्यार्थिओं, मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों और मीडिया में रुचि रखने वाले लोगों को कि वे सब साथ आकर मीडिया के बदलते ट्रेंड, चुनौतियों और उसके समाधान को समझें। मुंबई स्थित 22 कॉलेज कटिंग चाय को रोचक व उत्साहपूर्वक बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं और सुनिश्चित करते हैं कि यह मीडिया को समर्पित भव्य समारोह हर किसी को भाये।

बता दें राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ इस फेस्टिवल में मीडिया मीडिया पार्टनर है।

कटिंग चाय में हर क्षेत्र के लिए कुछ न कुछ है जिसमें टैलिप्राम्प्टर, डैमेज कंट्रोल व इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म जैसी अनोखी प्रतियोगताओं के साथ-साथ फिल्म मेकिंग, डांस, फैशन शो, बैंड व ड्रामा जैसी मुख्य प्रतियोगिताएं भी हैं।

प्रतिनिधि ने आगे बताया कि यह सारी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थिओं को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आने के लिए प्रोत्साहित करेंगी और साथ ही उन्हें मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे मूवी मेकिंग, एडवरटाइजिंग व जर्नलिज्म के बारे में काम आने वाली चीज़ें सिखाएंगी।

इन प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थिओं को मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे अनुभवी लोगों से बात करने व उनसे सीखने का सुनहरा अवसर होगा।

फेस्टिवल में आने वाले जज का पैनल इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे और जाने-माने एक्सपर्ट्स का समूह होगा जो अपने अनुभव से केवल और केवल प्रतिभागियों की प्रतिभा के आधार पर अपना ओपिनियन देंगे। कटिंग चाय फेस्टिवल में फोटोग्राफी, एडिटिंग, स्टोरीटेलिंग व डबिंग जैसी प्रतियोगिताओं को भी जगह दी गयी है। यह सारी प्रतियोगिताएँ उभरते कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं और साथ ही दर्शकों को नया व उत्साहित कर देने वाला मनोरंजन देती हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।