पुस्तकालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के समाधान की मांग

Kairana News
Kairana News: पुस्तकालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के समाधान की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को 14 सूत्रीय ज्ञापन-पत्र देकर कस्बे के जाकिर मेमोरियल पुस्तकालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के समाधान की मांग की है। उन्होंने लड़के तथा लड़कियों के लिए कस्बे में दो अलग-अलग लाइब्रेरी भी निर्मित कराए जाने की मांग की है। Kairana News

बुधवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के मीडिया प्रभारी फरमान सिद्दीकी संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी के निर्देश पर तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को एक ज्ञापन-पत्र सौंपा। बताया कि कस्बे की जाकिर मेमोरियल लाइब्रेरी में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है, जिसके चलते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं पुस्तकालय में सही तरीके से अध्ययन नही कर पा रहे है। Kairana News

ज्ञापन-पत्र में पुस्तकालय में बैटरी-इन्वर्टर, वाईफाई, वाटर कूलर, समाचार-पत्र, पत्रिकाएं, पुस्तकें तथा लाइब्रेरियन आदि की व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई है। साथ ही, पुस्तकालय के निकट स्थित सार्वजनिक शौचालय में भी साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन-पत्र में भविष्य की चुनौतियों के मद्देनजर कस्बे में छात्र एवं छात्राओं के लिए क्रमशः तीन व दो हजार की क्षमता वाली दो नई लाइब्रेरी एक वर्ष के भीतर निर्मित कराए जाने की गुहार लगाई गई है। इस दौरान संगठन के सदस्य माज मेहराज भी मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कई जिलों से पकड़ी गई चार करोड़ 13 लाख रुपए कीमत के नशीले पदार्थों की खेप को पुलिस ने बॉयलर में जलाकर किया नष्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here