गड्ढे में भरे बारिश के पानी में समाया चार वर्षीय मासूम, मौत

Kairana News
हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम, आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम, आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

  • प्रशासन से मोहल्ले में जल निकासी की सुचारू व्यवस्था कराने की मांग | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। मां के साथ रिश्तेदारी में आए चार वर्षीय मासूम की खाली पड़े प्लॉट में बने गहरे गड्ढे में भरे बारिश (Rain) के पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, मोहल्ले के लोगो ने प्रशासन पर पानी की निकासी की व्यवस्था न कराए जाने का आरोप लगाया है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। Kairana News

शनिवार को कांधला थानाक्षेत्र के गांव डुंडुखेड़ा निवासी महिला अपने चार वर्षीय मासूम पुत्र मोहम्मद साद के साथ कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द गुलशन नगर में अपने जेठ इकबाल के यहां रिश्तेदारी में आई हुई थी। इसी दौरान उसका मासूम पुत्र निकट स्थित खाली पड़े प्लॉट में भरे बारिश के पानी में नहाने चला गया। नहाते वक्त बच्चा प्लॉट में बने गड्ढे में भरे बारिश के पानी में समा गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगो ने गड्ढे में डूबे मासूम बालक को बाहर निकाला तथा उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की माँ का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक बालक अपनी इकलौती बहन से छोटा बताया गया है। Kairana News

मोहल्लेवासियों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन | Kairana News

घटना के बाद मोहल्ले के लोगो में आक्रोश फैल गया। उन्होंने प्रशासन पर पानी की निकासी की व्यवस्था न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। मोहल्लेवासियों का कहना है कि वह जलभराव की समस्या से तहसील व पालिका प्रशासन को कई बार अवगत करा चुके है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हुआ। जिसका परिणाम एक मासूम बालक की मौत के रूप में सामने आया। उन्होंने प्रशासन से पानी की निकासी की सुचारू व्यवस्था कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:– Heavy Rain: जयपुर में भारी बरसात, प्रभावित सड़कें-गलियां व यातायात