रद्द राशन कार्ड को बहाल करने की रास में मांग

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा ने सोमवार को राज्यसभा में देश भर में सार्वजनिक वितरण प्रणली की दुकानों के रद्द किये गये राशन कार्ड को फिर से बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि इससे खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। झा ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि देश भर में तीन से चार करोड़ राशन कार्ड रद्द किये गये हैं। तकनीकी कारणों से इन राशन कार्डो को रद्द किया गया है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों से भूखमरी की खबरें आते रहती है। देश में खाद्य सुरक्षा कानून बना हुआ है। ऐसे में रद्द राशन कार्डो को फिर से बहाल किया जाना चाहिये।

शून्यकाल के दौरान ही बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा ने ओडिशा में 30 लाख टन चावल की खरीद की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को इस सम्बन्ध भारतीय खाद्य निगम को आदेश देना चाहिये। मनोनीत सदस्य नरेन्द्र जाघव ने मुंबई में पिछले दिनों पावर ग्रिड पर हुए साइबर हमलों पर चिन्ता व्यक्त की और कहा कि राष्ट्रहित में इसे रोका जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि हैकरों ने सीरम इंस्टिटयूट पर भी हमला किया था। उन्होंने साइबर सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।