जगनपुर गन्ना तौल केंद्र पर किसानों का हंगामा-प्रदर्शन

तौल लिपिक पर लगाए घटतौली के आरोप, किसानों के विरोध के चलते दिनभर बंद रहा तौल

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) गांव जगनपुर में स्थित शामली शुगर मिल के गन्ना तौल केंद्र पर घटतौली के विरोध में किसानों का गुस्सा फूट गया। किसानों ने जमकर हंगामा करते हुए कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए। किसानों के विरोध के चलते केंद्र पर दिनभर तौल बंद रहा। बाद में किसी तरह समझा-बुझाकर किसानों को शांत किया गया। गांव कण्डेला के निकट जगनपुर के रकबे में शामली शुगर मिल का गन्ना तौल केंद्र हैं। रविवार को तौल केंद्र पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसानों का कहना था कि तौल केंद्र पर तैनात कर्मचारियों द्वारा मनमानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:–कालांवाली दोहरा हत्याकांड : आखिर चढ़ा मुख्यारोपी गैंगस्टर जग्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे

यहां गन्ना तौल में घटतौली की जा रही है। इस बारे में कई बार मिल अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। किसानों के हंगामे के दौरान तौल केंद्र पर गन्ने के वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मामले में किसानों ने मिल अधिकारियों से फोन पर वार्ता करने का भी प्रयास किया। किसानों का आरोप है कि मिल अधिकारियों ने उनका फोन नहीं उठाया। बाद में किसान किसी तरह शांत हुए। किसानों ने चेताया है कि यदि घटतौली में कोई सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। किसानों के विरोध के चलते दिनभर केंद्र पर तौल कार्य बंद रहा। इस दौरान प्रदीप, विपिन, शिवकुमार, मोनू, प्रेम, ऋषिपाल, सुरेश, नरेश, सागर, आदेश, ओमपाल, राजकुमार आदि किसान मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।