Dengue: ‘डेंगू का डंक’ अब तक 240 केस

Kairana News
डेंगू बुखार से ग्रस्त महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।

असल आंकड़ा इससे कई गुना ज्यादा, ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार)। जिला संगरूर में डेंगू (Dengue) का खतरा बदस्तूर जारी है, हर रोज मरीजों की संख्या में विस्तार हो रहा है। सरकारी तौर पर भले ही डेंगू के मामले घट रहे हैं, लेकिन डेंगू से ग्रस्त होकर निजी अस्पतालों में मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। सरकारी तौर पर अब तक डेंगू से किसी की भी मौत हुई नहीं मानी जा रही, लेकिन अकेले संगरूर में ही डेंगू से कई मौतें हो चुकी हैं लेकिन विभाग डेंगू के कारण मौत हुई नहीं मान रहा।  Sangrur News

हासिल जानकारी के अनुसार इस बार डेंगू का पड़ाव काफी लम्बा हो चुका है, संगरूर में अक्तूबर से डेंगू के मामले आने शुरु हुए थे, जोकि अभी तक जारी हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक संगरूर में डेंगू के 240 के करीब मामले आ चुके हैं लेकिन यह महज सरकारी आंकड़ा है, इनमें वह मरीज शामिल नहीं किए गए हैं, जो प्राईवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। सरकारी तौर पर सिर्फ उन मरीजोंं को डेंगू के मरीजों की श्रेणी में रखा जा रहा है, जिनका इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है और उनका एलीजा टैस्ट हो चुका है। Sangrur News

इस बार डेंगू ने काफी खतरनाक रूप धारण किया हुआ है। शहर की दो प्रसिद्ध सख्शियतें जिनमें एक तालमेल सोसायटी संगरूर के प्रधान रहे स्वामी रविन्द्र गुप्ता और सीनियर सिटीजन संस्था से जुड़े पाला मल्ल सिंगला के नाम शामिल हैं, इनके परिजनों के अनुसार यह दोनों की चपेट में आए थे, जिस कारण इन दोनों का देहांत हो गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू का ज्यादा प्रकोप संगरूर खास कर अम्बेडकर नगर, लौंगोवाल के ग्रामीण इलाके, सुनाम के कई इलाके शामिल हैं, जिनमें डेंगू के काफी मरीज सामने आए हैं। Sangrur News

वहीं अगर संगरूर के मुख्य अस्पताल की बात की जाए तो इसमें डेंगू मरीजों के लिए एक विशेष वार्ड तैयार किया गया है, जहां मरीजों का इलाज चल रहा है। संगरूर के सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. कृपाल सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मरीजों की गिणती में कमी जरूर आई है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में खून से प्लेटलैट्स सैल अलग करने वाली मशीनें चालू हालत में हैं और कई मरीजों को यहां प्लेटलैट्स चढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास डेंगू से निपटने के लिए सभी प्रबंध हैं और सभी दवाईयां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय ब्लड बैंक में खून की काफी कमी है, इसलिए हम एनजीओ से अपील करते हैं कि वह कैंप लगाकर ब्लड बैंक में खून का इंतजाम करवाएं।

जब इस संबंधी डेंगू से संबंधित अधिकारी डॉ. उपसना बिन्द्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि अब स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है, जिले में 240 के करीब डेंगू के मरीज अब तक आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी डेंगू के मरीज मिले हैं, हमने डिप्टी कमिशनर संगरूर को लिखित सूचना दी है कि ऐसी जगहों पर फोगिंग और अन्य इंतजाम किए जाएं । उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। Sangrur News

वहीं सिविल सर्जन संगरूर ने बातचीत दौरान कहा कि डेंगू के मरीजों का सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू को कंट्रोल करने के लिए टीमों द्वारा चैकिंगें चल रही हैं। फोगिंग वगैरह भी संबंधित क्षेत्रों में की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों तक डेंगू पूरी तरह नियंत्रण में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे पास डेंगू के कारण मौत होने को कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें:– सर्राफ ने गहने चुरा कर फरार हुई चोरनी दबोच कर पुलिस को सौंपी