रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग ने जारी किए वॉटर प्रूफ लिफाफे

Bhiwani News
राखी के लिए तैयार किए गए वॉटर प्रूफ लिफाफे दिखाते डाक विभाग के अधिकारी।

दूर-दराज भाईयों व सैनिकों तक बहनें भेज सकेंगी राखी | Bhiwani News

  • त्यौहार के नजदीक छुट्टी के दिन भी राखी भेजेगा डाक विभाग: मुख्य डाकपाल

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए डाक विभाग ने विशेष तैयारियों के तहत वॉटर प्रूफ राखी लिफाफे (Waterproof Rakhi Envelopes) तैयार किए हैं, ताकि बहनें अपने भाईयों को दूर-दराज के क्षेत्रों में सुरक्षित रूप से राखी भेज सकें। इसके साथ ही विभाग ने रक्षाबंधन के त्यौहार के नजदीक पड़ने वाली छुट्टियों में भी राखियां पहुचाने का निर्णय लिया है। Bhiwani News

भिवानी के डाक अधीक्षक संजय कुमार व देवेंद्र रंगा ने बताया कि पर्व के मद्देनजर 10 रुपए का वॉटर प्रूफ लिफाफा उनके विभाग ने राखियों को बरसात के मौसम व नमी को देखते हुए उतारा है। इसमें रखकर बहनें अपनी प्यार के सूत्र राखी को भाईयों व दूर-दराज क्षेत्रों में बैठे सैनिकों तक पहुंचा पाएंगी। भिवानी व दादरी जिला के 35 मुख्य डाकघरों में ये लिफाफे उपलब्ध करवाए गए है। दूरी व वजन के अनुसार इन लिफाफों पर अतिरिक्त टिकटें भी लगानी होंगी। गौरतलब है कि अबकी बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– पीएचसी पर आई फ्लू के मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन हो रहा इजाफा