गुर मेहर अस्पताल ने सेहत विभाग को भेंट की 2000 क्लोरिन गोलियां

Fazilka News
गुर मेहर अस्पताल ने सेहत विभाग को भेंट की 2000 क्लोरिन गोलियां

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। बाढ़ प्रभावित एरिया में सेहत विभाग (Health Department) को प्राइवेट अस्पताल ने मंगलवार को अपनी तरफ से दवाइयां भेंट की और आगे जरुरत पड़ने पर हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर सतीश गोयल सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर बबिता और जिला परिवार भलाई अफसर डॉक्टर कविता सिंह मोजूद थे।गौरतलब है की इस बारे में पिछले दिनों सिविल सर्जन दफ्तर में जरुरी मीटिंग हुई थी जिसमें सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर बबिता और जिला परिवार भलाई अफसर डॉक्टर कविता सिंह मोजूद थी जिसमें केमिस्ट एसोसिएशन, प्राइवेट ड्रग डी एडिक्शन और अन्य एनजीओ शामिल थे। Fazilka News

इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर डॉक्टर बबिता ने बताया कि सेहत मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह और अन्य सेहत उच्च अधिकारियों की हुई वीडियो कांफ्रेंस में उनकी तरफ से केमिस्ट एसोसिएशन और अन्य की तरफ से मीटिंग और उनका सहयोग लेने के लिए निर्देश जारी हुए थे जिसके तहत आज प्राइवेट हस्पताल गुर मेहर मनो चिकित्सक हस्पताल की तरफ से मदद की गई है। उन्होंने बताया कि डी एडिक्शन प्राइवेट सेंटर की तरफ से बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों के लिए एक एंबुलेंस ड्राइवर सहित दी गई है।

वहीं प्रधान बाल कृष्ण कटारिया और मोहिंद्र प्रताप सचदेवा ने बताया कि एसोसिएशन बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए सेहत विभाग के साथ इस घड़ी में साथ खड़ी है। सरकार की तरफ से जो भी निर्देश मिलेंगे उसमें सेहत विभाग के साथ लोगों की मदद के लिए साथ मिल कर काम करेगा। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– सचिवालय घेराव करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज