सराहनीय: डेरा श्रद्धालु ने गुम हुए पर्स को उसके असली मालिक को लौटाया

Honesty

कटक। इस घोर कलयुग में ईमानदारी निभाने वालों की गिनती कुल मानव जाति के समक्ष नाम मात्र है। इन्हीं में से इंसानियत का फर्ज़ निभा ईमानदारी का परिचय देते नजर आए डेरा सच्चा सौदा अनुयायी एडवोकेट अरविन्द इन्सां। कटक सम्बलपुर हाइवे के नाम से पहचाने जाने वाले एन एच 55 से गुजरते वक्त ट्रक ड्राइवर कुमार साहू का फोन रास्ते में यात्रा करते दौरान गायब हो गया था जिससे चिंतित कुमार साहू को कुछ घंटों के बाद उनका फोन एडवोकेट अरविन्द इन्सां को मिलने पर उक्त डेरा सच्चा सौदा अनुयायी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए कुमार साहू को उनका फोन सही सलामत सौंप दिया।

अपने फोन को वापिस पाकर कुमार साहू ने तहदिल एडवोकेट अरविन्द इन्सां का धन्यवाद किया। इस नेक कार्य के संदर्भ में एडवोकेट अरविन्द इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का सहृदय शुकराना किया जिनके मार्गदर्शन के फलस्वरूप एडवोकेट अरविन्द इन्सां जैसे करोड़ों डेरा सच्चा सौदा अनुयायी मानवता भलाई के कार्य कर इंसानियत की मिसाल कायम कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।