देश-विदेश की साध संगत ने जरुरतमंद परिवारों को बांटे गर्म वस्त्र

पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की याद में कार्यक्रम आयोजित

  • डेरा सच्चा सौदा का सेवा जज्बा बेमिसाल: सांसद दुग्गल
  • डेरा सच्चा सौदा के सरसा जोन ने गरीबों को बांटी गर्म वस्त्र की 700 किटें

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की याद में रविवार को देश-विदेश में निर्धन लोगों को सर्दी बचाव की किटें वितरित की गई। इसकी शुरूआत शाह सतनाम जी धाम से की गई। इसके पश्चात सिरसा जोन, रानियां व डबवाली में करीब 700 किटें बांटी गई। सिरसा जोन के कार्यक्रम में भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल व युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाते हुए विधिवत शुरूआत की। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर हरियाणा यूथ 45 मेंबर राकेश बजाज इन्सां, रामपाल इन्सां व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने मुख्यातिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।]

सरसा-

इस बारे में 45 मेंबर राकेश बजाज इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय शाह सतनाम जी महाराज की पावन याद में भलाई कार्य को समर्पित इस कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र बांटे गए। सिरसा जोन की साध-संगत की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 700 से ज्यादा किटें वितरित की गई, जिसमें महिलाओं के लिए कोटी, कंबल, शॉल, टोपी, जुराब इत्यादि सामान दिया गया, वहीं भाइयों के लिए कंबल, स्वेटर, जूते-जुराब, टोपी आदि सामान दिया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी झुग्गी-झोपड़ी,रिक्शा वाले व सड़कों पर रहने वाले और अन्य जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र बांटने का अभियान जारी रहेगा। इस दौरान साध-संगत ने हाथ उठाकर प्रण लिया कि पूज्य संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए हमेशा एकता में रहकर समाज भलाई को गति देते रहेंगे। इस अवसर पर स्वर्णकार संघ के जिला प्रधान सुखविंदर सोनी, सहित अनेक समाजसेवी लोग मौजूद रहे।

डेरा सच्चा सौदा की गंगाघाट की सफाई को आज तक नहीं भूले हैं देशवासी: दुग्गल

संबोधन के दौरान सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जब संत-महात्मा के सान्निध्य में जाते हैं तो हमें सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। आज पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की याद में समाज सेवा का यह कार्य किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा हमेशा से ही मानवता भलाई के कार्य में लगा रहा है। यहां के सेवादारों का टीम वर्क कमाल का है। चाहे सफाई अभियान हो, रक्तदान, पौधारोपण हो ऐसे अनेकों सेवाकार्य हैं जो डेरा सच्चा सौदा की सेवा के नाम से जाने जाते हैं।

सरसा-

इस दौरान सांसद दुग्गल ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा हरिद्वार में चलाए गए सफाई महाभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वहां के लोग आज भी डेरा सच्चा सौदा का अदब से नाम लेते हैं, डेरा प्रेमियों ने गंगा घाट को चंद घंटों में चकाचक कर दिया था। सांसद महोदया ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने आग्रह करते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से स्वच्छता मुहिम में सरसा जिले को प्रथम श्रेणी पर लाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने इस कार्य के लिए प्रशासनिक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिलाया। इस दौरान युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने कहा कि नमन है ऐसी संस्था को जो हमेशा लोगों के हित के लिए प्रयासरत रहती है। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा द्वारा की जा रहे वस्त्र वितरण कार्यक्रम की भी भरपूर प्रशंसा की।

संगरूर-

बता दें कि 23 सितंबर 1990 को पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की गुरुगद्दी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को सौंपकर, 13 दिसंबर 1991 को चोला बदला और अनामी जा समाए। वहीं पूजनीय परमपिता जी की याद में हर साल 12 से 15 दिसंबर तक ‘याद-ए-मुर्शिद’ परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप’ लगाकर डेरा सच्चा सौदा द्वारा अंधेरी जिन्दगियों को रोशनी देने का काम किया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।